इंदौरदेश-विदेश

अ.भा. गीता जयंती का 67वां महोत्सव इस बार 8 से 14 दिस. तक, शंकराचार्य सहित 50 से अधिक संत आएंगे

जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज, राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के गोविंददेव गिरि भी शामिल होंगे, विष्णु महायज्ञ भी होगा

गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, मंत्री रामविलास राठी एवं कोषाध्यक्ष मनोहर बाहेती ने बताया कि महोत्सव में जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास अयोध्या के राष्ट्र संत आचार्य स्वामी गोविंददेव गिरि महाराज, जगदगुरू वल्लभाचार्य गोस्वामी वल्लभराय महाराज (सूरत), जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य महाराज (अशर्फी भवन, अयोध्या), महामंडलेश्वर स्वामी जगदीशपुरी महाराज शकरगढ़ (राज.),  महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद महाराज (हरिद्वार), वृंदावन के युवा कथा रसिक पुंडरिक गोस्वामी, जीवन प्रबंधन गुरू पं. विजयशंकर मेहता (उज्जैन), युवा वैष्णवाचार्य द्वितीय पीठ युवराज गोस्वामी वागधीश बाबाश्री (विट्ठलनाथ मंदिर नाथद्वारा-उदयपुर), गोस्वामी दिव्येश कुमार महाराज (गोवर्धन नाथ मंदिर नाथद्वारा-इंदौर), गोधरा (गुजरात) की भगवती स्वरूपा परमानंदा सरस्वती, डाकोर से स्वामी देवकीनंददास, उज्जैन से स्वामी वीतरागानंद, हरिद्वार से स्वामी सर्वश चैतन्य, जोधपुर से संत हरिराम शास्त्री रामस्नेही, उदयपुर से संत माणकराम रामस्नेही, नेमिषारण्य से स्वामी पुरुषोत्तमानंद सरस्वती, हरिद्वार से स्वामी दिव्यानंद, हरिद्वार से ही स्वामी प्रकाश मुनि एवं गोपाल मुनि तथा स्वामी श्रवण मुनि, उज्जैन से स्वामी असंगानंद, अजमेर से साध्वी अनादि सरस्वती, पानीपत से साध्वी ब्रह्मज्योति सरस्वती, गोंडा (उ.प्र.) से पं. प्रहलाद मिश्र रामायणी, भदौही से पं. पीयूष महाराज रामायणी एवं पं. सुरेश शरण, ऋषिकेश से पं. शंकर चैतन्य महाराज, वाराणसी से पं. रामेश्वर त्रिपाठी, आगरा से राष्ट्रसंत हरियोगी, भीकनगांव से पं. पीयूष महाराज, सहित 50 से अधिक संत एवं विद्वान इस महोत्सव में प्रतिदिन सत्संग सत्र में अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। 

*शहर के सभी प्रमुख संत एवं धर्माचार्य आएंगे*-  शहर के प्रमुख धर्मस्थलों के संतों में श्री श्रीविद्याधाम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, अन्नपूर्णा आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि, अखंड धाम आश्रम बिजासन रोड के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप,  चिन्मय मिशन इंदौर के स्वामी प्रबुद्धानंद सरस्वती, सनातन आदर्श विद्या प्रतिष्ठान के महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती, वेदांत आश्रम इंदौर के स्वामी आत्मानंद सरस्वती, रामकृष्ण मिशन के स्वामी निर्विकारानंद महाराज, रामद्वारा गोराकुंड के संत अमृतराम रामस्नेही भी महोत्सव में शामिल होंगे। सभी संतों की गरिमापूर्ण अगवानी, आवास एवं भोजन इत्यादि के समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं। 

*बाहर से आने वाले संतों –भक्तों के लिए प्रतिदिन भोजन व्यवस्था*- बाहर से आने वाले संतों एवं भक्तों के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था शनि उपासक मंडल के प्रदीप अग्रवाल इंदौर के सहयोग से की जा रही है। गीता जयंती महोत्सव के साथ ही सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन भी आचार्य पं. कल्याणदत्त शास्त्री के निर्देशन में प्रतिदिन प्रातः 8 से 12 एवं दोप. 3 से 6 बजे तक होगा। न्यासी मंडल के महेशचंद्र शास्त्री, प्रेमचंद गोयल, दिनेश चंद्र मित्तल, विनोद अग्रवाल, टीकमचंद गर्ग, हरीश माहेश्वरी, पवन सिंघानिया एवं राजेश गर्ग केटी, संजीव कोहली ने मालवांचल के भक्तों से इस दिव्य आयोजन का पुण्य लाभ उठाने की अपील की है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!