इंदौर
श्री श्रीविद्याधाम पर धूमधाम से मनी भैरव अष्टमी
इंदौर,। विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में भैरव अष्टमी का महापर्व धूमधाम से मनाया गया।
आश्रम स्थित भैरव मंदिर पर आरती के बाद भैरवजी को मेवा-मिष्ठान के अलावा गुड़, चना, टिक्कड़, जलेबी, दाल-बाटी और चूरमा सहित 56 भोग परोसे गए। आरती में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने आकर भैरव बाबा से राष्ट्र में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।
आश्रम परिवार के यदुनंदन माहेश्वरी, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेंद्र महाजन ने बताया कि भैरव मंदिर पर विभिन्न किस्म के फूलों से पुष्प बंगला भी श्रृंगारित किया गया। देर शाम तक मंदिर पर भक्तों का मेला जुटा रहा।