मुख्य खबरेसेंधवा

भोपाल की टीम ने निरीक्षण कर आवास निर्माण देखा, लोगों से लिया फ़ीडबैक

सेंधवा। भोपाल टिम द्वारा अंकेक्षण के तहत सेंधवा में वैकल्पिक रूप से वार्ड नंबर 6 वार्ड नंबर 7 और वार्ड नंबर 8 के आवासों का निरीक्षण किया गया। जिसमें उनके द्वारा पाया गया कि वार्ड क्रमांक 6 में जो बस्ती स्लम बस्ती होकर भी अब सलम बस्ती लगती नहीं है। सफाई व्यवस्था भी अनुकूल होकर साफ सुथरी नजर आई । निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि गरीब लोगों के द्वारा बहुत ही अच्छे-अच्छे मकान बनाए गए हैं । टिम को उस समय आश्चर्य हुआ जब वे लोगों के द्वारा मात्र 6 फीट चौड़ाई में भी हितग्राही द्वारा अच्छा मकान बनाया गया है जो उन्होंने देखा उन्हें बहुत अच्छा लगा । उन्होंने इसकी फोटो लेकर डायरी में भी नोट किया । निरीक्षण के दौरान टिम के साथ नगर पालिका उपयंत्री सचिन अलुने, विशाल जोशी, निलेश पालीवाल, मयूर पाटील, गोपाल पाटील, अजय चौहान, करण धामोने, मन्नान खान वार्ड पार्षद लता चौधरी, अनिता धामोने साथ में थी । आवासी हर वार्ड में निरीक्षण में 4 सें 5 मकान का निरीक्षण किया गया वार्ड क्रमांक 8 में आवास योजना के तहत दिव्यांग हितग्राही के मकान का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने पाया कि एक दिव्यांग व्यक्ति के द्वारा भी बहुत अच्छा मकान बनाया गया है । निरीक्षण में टीम ने पाया कि आवास योजना का लाभ शहर की जनता को और सलम बस्तियों में बहुत अच्छे से मिला हुआ है.जहां कच्चे झोपड़ी हुआ करते थे वहां अब पक्के मकान बन गए हैं जिससे कि शासन की योजना का सीधे सीधे लाभ जनता को पहुंचा है । उन्होंने जनता से जवाब सवाल भी किए । मकान बनाने में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं आई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आवास की किश्त आपके सीधे खाते में जमा होती हैं । किसीने आपसे पैसे की डिमांड तो नहीं की । आपको बिजली पानी सब उपलब्ध हो रहा है । आपने प्रधानमंत्री आवास योजना का सदुपयोग कर सुंदर मकान बनाया है । जो लोग के पास भूखंड है या पट्टे है पर योजना का लाभ नहीं लिया गया है तो वे ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं । इसके साथ ही सरकार एक ओर योजना बना रही है कि जिनके पास खुद की जमीन नहीं है ओर ना ही सरकारी पट्टे है वे किराए के मकान में रहते है उनके लिए भी सरकार चिंता कर रही है । उनके रहने की व्यवस्था सरकार करेगी । भोपाल की टीम ने नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जनता को मिलने व कार्य से संतुष्टि व्यक्त की । साथ ही वार्डो में साफ सफाई व स्वच्छता की भी प्रशंसा की ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!