विविध

दूरदर्शन में हिंदी माह समारोह समापन अवसर पर काव्य पाठ एवं पुरस्कार वितरण ।

मैं एक तितली बन कर, आपके दिल पर केवल कुछ पल बैठकर उड़ जाना चाहता हूं….

इंदौरहिंदी माह के समापन समारोह के अवसर पर दूरदर्शन केंद्र इंदौर में आयोजित काव्य पाठ में भोपाल के कवि नीरज अब्राहम ने यह कविता पढ़ते हुए माहौल को रूमानी कर दिया वहीं उनकी दूसरी कविता तुम्हें लिखना हो तो क्या लिखूं अव्यक्त शब्द हो तुम, पर जमकर तालियां बजी ।कवयित्री अर्चना वैद्य ने गृहस्थी पर कविता सुनाई कि कल लिखते लिखते मैं सोच रही थी, क्यों खत्म हो जाती हैं सारी महत्वाकांक्षी सडके, रसोई घर पर जाकर। वहीं इंदौर के साहित्यकार नंदलाल भारती ने हिंदी के महत्व पर अपनी कविता का वाचन किया ।
यह जानकारी देते हुए दूरदर्शन केंद्र इंदौर के राजभाषा अधिकारी श्री प्रवीण नागदिवे ने बताया कि दूरदर्शन इंदौर के हिंदी माह समारोह के समापन अवसर पर दूरदर्शन केंद्र इंदौर में पुरस्कार वितरण समारोह एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया था ।
समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉक्टर पीयूष खरे, विशेष अतिथि सोशल मीडिया एंटरटेनर एवं टीवी सीरियल एक्ट्रेस अनमोल ठाकुर दूरदर्शन केन्द्राध्यक्ष श्री विवेक दी कस्तूरे एवं कवियों ने दीप प्रज्वलन कर किया ।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में माह भर चली विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किए जिसमें तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री राजेश चेचाम, द्वितीय पुरस्कार श्री हरीश गोड़िया, तृतीय पुरस्कार श्री विजय शर्मा, सांत्वना पुरस्कार श्री अक्षय कुमार जैन श्री संदीप चतुर्वेदी श्री पल्लव जोशी , निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रीमती निशा चतुर्वेदी द्वितीय पुरस्कार श्री संदीप चतुर्वेदी तृतीय पुरस्कार श्री सुरेश झिनिवाल श्रीमती वंदना पवनारकर श्री धर्मेश कुमार अड़भूते सांत्वना पुरस्कार श्री पल्लव जोशी श्री मुकुल राज वर्मा श्री राजेश चेचाम, राजभाषा शब्दावली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री अभिषेक कुमार सेन एवम श्रीमती निशा चतुर्वेदी, द्वितीय पुरस्कार श्री नागेश्वर जटिया तृतीय पुरस्कार श्री मुकुल राज वर्मा श्री जी एस जामोद श्री धर्मेश कुमार अड़भूते सांत्वना पुरस्कार श्री संजय परमार श्री हरीश गोडिया श्री राजेश चेचाम, हिंदी शुद्ध लेखन के लिए प्रथम पुरस्कार श्री संजय चौहान द्वितीय पुरस्कार श्री मुकेश सुरोसे तृतीय पुरस्कार श्री सुधीर भाले सांत्वना पुरस्कार श्री देव आनंद बरवाह श्री संतोष सिंह , हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री उन्नीकृष्णन नायर एवं समूह द्वितीय पुरस्कार श्री पल्लव जोशी एवं समूह तृतीय पुरस्कार श्री मनोज नाहर एवं समूह सांत्वना पुरस्कार श्रीमती वंदना पवनारकर, हिंदी पखवाड़ा कार्य में विशेष योगदान हेतु श्रीमती आरती साहू को प्रमाण पत्र दिया गया एवं विशेष पुरस्कार श्री अरविंद वाल्टर श्री महेंद्र नाथ गुप्ता श्रीमती सीमा बाथम श्री महेश कुमार नामदेव श्री प्रकाश मालवीय श्री गोवर्धन सिंह कोठी श्री रतन सिंह आवासीया श्री राजेश उईके श्री उन्नीकृष्णन नायर श्री मनोज नाहर को दिए गए ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन पुणे में जारी की गई हिंदी के प्रचार प्रसार की प्रतिज्ञा का वाचन राजभाषा अधिकारी प्रवीण नागदिवे ने किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के उपनिदेशक श्री विवेक द कस्तूरे ने की एवम दूरर्दशन इंदौर द्वारा हिंदी में किये जा रहे कार्यो की भी जानकारी दी ।
अतिथियों का स्वागत निशा चतुर्वेदी एवं विवेक द कस्तूरे ने किया, कार्यक्रम का संचालन शशिकांत व्यास ने और आभार प्रदर्शन मुकुल राज वर्मा ने किया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!