बड़वानी; आनंदीलाल भावेल के गीतो पर जमकर थिरके शहरवासी, माही डावर व सोहन राजावट ने भी दी लोकगीतो की प्रस्तुति

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
बड़वानी गौरव महोत्सव के पांचवे दिवस बुधवार की रात्रि में शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक श्री आनंदीलाल भावेल के लोकगीतो की प्रस्तुति पर शहरवासी जमकर थिरके । इस दौरान बच्चे, बूढे, युवा, सभी ने लोकगीतो पर कदम से कदम मिलाकर नृत्य किया । महाविद्यालय के विशाल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में अपार जनसमूह लोकगीतो पर झूमते – नृत्य करते हुये नजर आये । कार्यक्रम में माही डावर व सोहन राजावट की टीम ने भी लोकगीतो की प्रस्तुति दी ।
एसडीएम व नगर पालिका अध्यक्ष ने भी किया नृत्य
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर व नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान ने भी शहरवासियो के साथ लोकगीतो पर नृत्य किया । कार्यक्रम में एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेशसिंह रघुवंशी, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान, उपाध्यक्ष श्री सुभाष भावसार, नगर पालिका सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, नगर पालिका बड़वानी के पार्षदगण व बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे ।
