बड़वाह। शराब फैक्ट्री में 30 वर्षीय कर्मचारी की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से हुई मौत…

कपिल वर्मा बड़वाह। ग्राम खोड़ी स्थित शराब फैक्ट्री में मंगलवार को एक 30 वर्षीय कर्मचारी परमानंद पिता राजेंद्र प्रसाद की कार्य के दौरान कन्वेयर की चपेट मे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फैक्ट्री कर्मचारी मृतक के शव को शासकीय अस्पताल लेकर आए। मृतक व्यक्ति परमानंद बिहार के नवादा जिले के ग्राम ढोढरा का मुल निवासी था। वह ग्राम खोड़ी में ही रहकर शराब फैक्ट्री में काम कर रहा था। उसने फैक्ट्री 12 जून को ही ज्वाइन की थी। मंगलवार दोपहर में जब वह फैक्ट्री में कार्य कर रहा था, इसी दौरान उसके साथ हादसा हो गया। फैक्ट्री में हुई मौत के चलते शासकीय अस्पताल में एसडीएम प्रताप कुमार अगास्या, तहसीलदार शिवराम कनासे, नायाब तहसीलदार विजय पाल सिंह चौहान के साथ ही जिले के आबकारी अधिकारी भी पहुंचे। मृतक के शव का पीएम किया गया। कंपनी के राजीव नेमा ने बताया की दोपहर में कार्य के दौरान परमानंद को चक्कर आने से वह कन्वेयर बेल्ट में फंसने के कारण दुर्घटनावश उनकी मृत्यु हो गई। मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना जारी की है।