बड़वानीमुख्य खबरे

सेंधवा; अवैध रूप से जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले 5 व्यक्तियो पर हुई एफआईआर

सेंधवा।
एसडीएम सेध्ंावा श्रीमती तपस्या परिहार के निर्देशन में नायब तहसीलदार श्री जगदीश रंधावा ने सेंधवा शहर में संचालित 4 कम्प्यूटर सेंटर के 5 व्यक्तियों पर जिला चिकित्सालय बड़वानी के नाम से अवैध रूप से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने पर सेंधवा शहर थाना पर एफआईआर दर्ज कराई है।

तहसीलदार सेंधवा श्री मनीष पाण्डेय से प्राप्त जानकारी अनुसार एसडीएम कार्यालय सेंधवा में ग्राम बख्तरिया निवासी श्री बदिया पिता बिल्लोरसिंग, रेवलसिंग पिता बिल्लोसिंग, जितेन्द्र पिता इला ने आवेदन देकर बताया कि सेंधवा शहर के जय भिलट कम्प्यूटर, साई कृष्ण कम्प्यूटर, गुरूकृपा कम्प्यूटर एवं किव्यांश डिजिटल सेवा केन्द्र द्वारा जिला चिकित्सालय बड़वानी के नाम से 300 रूपये लेकर अवैध रूप से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाये जा रहे है। एसडीएम सेध्ंावा द्वारा उक्त कम्प्यूटर सेंटरो के निरीक्षण हेतु नायब तहसीलदार सेंधवा श्री जगदीश रंधावा, श्री राहुल सोलंकी व नायब तहसीलदार वरला श्री भंवरसिंह चौहान को निर्देशित किया गया ।

गठित दल के द्वारा उक्त कम्प्यूटर सेंटरो का निरीक्षण किया गया । जहॉ पर बनाये गये फर्जी जन्म प्रमाण पत्रो की जांच की गई । जॉच के दौरान शिकायतकर्ता की जाच सही गई । जॉच में पाया गया कि उक्त कम्प्यूटर सेंटर के मिथुन वास्कले, सत्यमसिंह, निलेश बरडे, रमेश डुडवे, यश शर्मा के द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण बनाये जा रहे है। उक्त चारो कम्प्यूटर सेंटरो से कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिन्टर, मोबाईल, रजिस्टर, फर्जी डिजिटल सिग्नेचर सहित फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जप्त किये गये । साथ ही आरोपियो के विरूद्ध थाना सेंधवा शहर में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 467, 468, 34, 120(बी) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!