इंदौर

पश्चिम क्षेत्र की बिजली की मांग साढ़े छ: हजार मैगावाट के पार

एक दिन में 11 करोड़ 60 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति

इंदौर। मालवा और निमाड़ क्षेत्र में रबी सीजन की जोरदार सिंचाई होने पर बिजली की मांग उच्च स्तर पर दर्ज हुई है। शुक्रवार और शनिवार को पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी की अधिकतम बिजली मांग 6500 मैगावाट के पार रही। दैनिक आपूर्ति 11.60 करोड़ यूनिट से ज्यादा दर्ज हुई है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में करीब सवा चौदह लाख कृषि पंप चलायमान स्थिति में है। इससे बिजली की मांग में उच्च स्थिति निर्मित हुई हैं। उन्होंने बताया कि सिंचाई के लिए सभी 15 जिलों में दैनिक दस घंटे आपूर्ति व्यवस्था प्रभावी है, जबकि शेष उपभोक्ताओं घरेलू, गैर घरेलू, औद्योगिक आदि श्रेणी के लिए चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान 11 करोड़ 60 लाख यूनिट से ज्यादा आपूर्ति हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बिजली आपूर्ति इंदौर और धार जिले में डेढ़ करोड़ से पौने दो करोड़ यूनिट, इसके बाद उज्जैन जिले में 1.36 करोड़ यूनिट, देवास जिले में 1.08 करोड़ यूनिट , रतलाम जिले में 88 लाख यूनिट, खरगोन जिले में 86 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति हुई। शेष जिलों में 35 लाख यूनिट से 60 लाख यूनिट की एक दिन में बिजली आपूर्ति हुई।

नवंबर में 172 करोड़ यूनिट

पश्चिम क्षेत्र कंपनी क्षेत्र में इसी वर्ष नवंबर माह के दौरान अब तक बिजली की 172 करोड़ यूनिट आपूर्ति हुई है। 1 अप्रैल से अब तक 1825 करोड़ यूनिट बिजली वितरण हो चुका है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!