कृषि विज्ञान केन्द्र पर विश्व मृदा स्वास्थय दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

बड़वानी।
कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एसके बड़ोदिया के मार्गदर्षन में 5 दिसम्बर 2023 को विष्व मृदा स्वास्थय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉ. बड़ोदिया ने सभी छात्र-छात्राओं, कृषकों का स्वागत करते हुए कहा कि रासायनिक खादों और कीटनाषी दवाईयों के लगातार उपयोग करने से मिट्टी के जैविक गुणों में कमी आ रही है । साथ ही जलवायु परिर्वतन के प्रभाव से भी मृदा की उर्वराशक्ति प्रभावित हो रही है । आज के समय में सभीं कृषकों को अपने खेत की मिट्टी का मृदा स्वास्थय पत्रक तैयार कराना चाहियें । मृदा स्वास्थय पत्रक में मिट्ट्ी का पीएच मान, विद्युत चालकता अम्लीयता, क्षारीयता, जैविक कार्बन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाष के अलावा कापर, जिंक, मैगनीज, सल्फर, तांबा, लोहा, बोरान सूक्ष्म तत्वों की जानकारी व इनकी आपूर्ति हेतु अनुषंसित मात्रा की सलाह दी जाती है । अनुषंसा के आधार पर ही उर्वरकों का प्रबंधन करना चाहियें, असंतुलित रूप से उर्वरकों के उपयोग से भी मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो रही है । मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिये प्राकृतिक/जैविक खेती अपनाना आवश्यक है ।
आवश्यक मृदा की जानकारी दी-
केन्द्र के उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. डीके जैन ने मृदा दिवस के अवसर पर उद्यानिकी फसलों हेतु आवश्यक मृदा की जानकारी दी । इस अवसर पर डॉ कुमरावत वैज्ञानिक (मृदा विज्ञान) द्वारा विष्व मृदा दिवस के मनाये जाने के महत्व पर प्रकाष डालते हुए पावर पाईटं प्रजेन्टेषन के माध्यम से मृदा के सुक्ष्म पोषक तत्वों की विस्तृत जानकारी देते हुए अपने प्रक्षेत्र की मिट्टी की जांच करवा कर मृदा स्वास्थय पत्रक में अनुषंसा के आधार पर खेती की सलाह दी ।
मौसम वैज्ञानिक श्री रविन्द्र सिकरवार ने मौसम आधारित कृषि को अपनाने की सलाह दी । इस अवसर पर एक प्रष्न-मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं ने कृषि एवं सामान्य जानकारी से संबधित प्रष्नों के जवाब उत्साहपूर्वक दिया । कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित कृषकों, अ़द्वंयोदय महाविद्यालय मनावर से छात्र-छात्राओ, रॉवे छात्राओं एवं केवीके के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा मृदा स्वास्थय जागरूकता रैली निकाली गयी । जिसमें केन्द्र से समीपस्थ ग्राम तलून तक सभी पक्तिंबद्व नारे लगाकर रैली के माध्यम से मृदा स्वास्थय के प्रति सभी को जागरूक किया ।
इस कार्यकम को सफलतापूर्वक आयोजन में रिलांयस फाउण्डेषन बड़वानी, नीति आयोग-सुनहरा कल संस्था बड़वानी एवं केन्द्र के तकनीकी अधिकारी श्री यूएस अवास्या, लेखापाल श्री रंजीत बारा व बीएम कृषि महाविद्यालय खंडवा की रॉवे कॉर्यक्रम अन्तर्गत आई छात्राओं का योगदान रहा । इस अवसर पर अ़द्वंयोदय महाविद्यालय मनावर से अजय वाघे कृषि विभाग बड़वानी की आत्मा परियोजना से श्री अंतिम दीक्षित एवं श्री नारायण पाटीदार एवं रिलायंस फाउण्डेषन बड़वानी से नीति आयोग सीपा-सुनहरा कल संस्था बड़वानी व प्रगतिषील कृषकों ने भागीदारी की ।