इंदौर
चिल्ड्रंस डे के मौके पर यातायात प्रबंधन की टीम ने नन्हे ट्रैफिक सोल्जर को तोहफे देकर किया उत्साहवर्धन।
नन्हे ट्रैफिक सोल्जर ने कविताओं के माध्यम से दिया यातायात नियमो के प्रति जागरूकता का संदेश।

indore । नन्हे ट्रैफिक सोल्जर 10 वर्षीय आदित्य तिवारी पिछले चार वर्षो से कविताओं के माध्यम से यातायात जागरूकता में यातायात प्रबंधन मित्र के रूप में अपना सहयोग दे रहे है।
चिल्ड्रंस डे पर नन्हे आदित्य को पलासिया चौराहा पर यातायात प्रबंधन की टीम व वरिष्ठ यातायात प्रबंधन मित्र श्याम सुंदर बिहानी, अरुण घोलप द्वारा गिफ्ट, मेडल देकर आदित्य के योगदान को सराहा। इस दौरान आदित्य की माँ भी साथ रही।
वाहन चालकों को आदित्य ने चॉकलेट देकर नियमों का पालन करने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद कहा और कविताओं के माध्यम से यातायात नियमो का पालन करने हेतु सभी को जागरूकता का संदेश दिया।