19 वर्षीय युवती से 40 बार दुष्कर्म, शादी का आश्वासन देकर बहला-फुसलाकर युवक ने जबरदस्ती किया बलात्कार

50 हजार रुपए छीन कर जान से मारने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार।
धरमपुरी से शाहीद पठान की रिपोर्ट
धरमपुरी निवासी युवती से पढाई के दौरान दोस्ती करने के बाद शादी करने का लालच देकर एक युवक विकास पिता जितेंद्र सोलंकी निवासी बेगन्दा पुनर्वास ने युवती के साथ 40 बार दुष्कर्म किया। वही शादी का आश्वासन देकर युवक युवती को अपने साथ औधोगिक नगरी पीथमपुर भी ले गया। जहां पर तीन माह तक आरोपी ने युवती को अपने साथ रखा ओर युवती से 50 हजार रुपये छीन कर मारपीट भी की किंतु शादी नहीं की। युवती द्वारा शादी का कहने पर युवक द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। ऐसे में युवती पुन अपने घर लौटी व कल रात्रि में परिजनों को साथ लेकर धामनोद थाने पर पहुंची, जहां पर पीडिता ने अपने साथ हुई पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके आधार पर धामनोद पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म की धारा में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।