बड़वानी; बडा लक्ष्य बनाए, मेहनत, लगन व धैर्य से उसे प्राप्त करे -श्री धनगर

बड़वानी
आप सभी जिस कक्षा मे अध्ययनरत् है वह आपके कॅरीयर के लिए एक महत्वपूर्ण पडाव है आप सभी बड़ा लक्ष्य बनाएॅ,मेहनत लगन व धैर्य से उसे प्राप्त करे तो सफलता निष्चित प्राप्त होगी उक्त बात स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 01 बड़वानी व सी.एम राईज शासकीय उमावि बड़वानी की रासेयो इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विषेष ग्रामीण षिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे अनुविभागीय अधिकारी बड़वानी श्री घनष्याम धनगर ने षिविरार्थीयो को सम्बोधित करते हुए कही।
समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत पटेल ने की आपने अपने आतिथ्य उद्बोधन मे षिविरार्थियो को श्रम की महत्ता बताते हुए उनके द्वारा किये गये परियोजना कार्य को देखकर उनके श्रम को सार्थक बतलाकर जनहित से स्वंय के व्यक्तित्व को निखारने मे रासेयो के महत्व को बतलाकर रासेयो इकाई को आवष्यक संसाधन हेतु 25000/- आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। स्वंयसेवक कृष्ण यादव,अविनाष धनगर,विनेष धनगर ने संगीतमय लक्ष्य गान उठे समाज के लिए….गाकर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर आनंदित किया। सात दिवसीय विषेष षिविर का प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी जगदीष गुजराती द्वारा प्रस्तुत कर सात दिवसीय विषेष षिविर की उपलब्धियो से उपस्थित आतिथ्यों को अवगत कराया। विषेष अतिथि के रूप मे उपस्थित न्यायाधीश श्री अमित कुमार सिसोदिया,सचिव जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा षिविरार्थियो को सम्बोधित कर समय नियोजन की षिक्षा प्रदान की।
रासेयो जिला संगठक डॉ.आर.एस.मुजाल्दा ने उपस्थित मंच को रासेयो के संगठन व्यवस्था से अवगत कराकर छात्र जीवन के लिए रासेयो की आवष्यकता पर प्रकाष डाला । वही प्राचार्य श्री संतोष कुमार मिश्रा ने रामायण के एक दृष्टांत सुनाकर क्रोध के नियंत्रण के गुर सिखाएॅ। स्वयसेवक देवीलाल नरगॉवे, कृष्णा यादव, यषराज सोलंकी, संकेत राठौर ने अपने षिविर अनुभव बतलाएॅ। स्वयसेवक रवि, कीर्तन, राहुल ने संगीतमय जय जगत का गान कर स्वयंसेवको की भावना से अतिथियों को अवगत कराया। अंत मे अतिथियो द्वारा सभी स्वंयसेवको को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। श्री घनष्याम धनगर द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई।
इससे पूर्व षिविर के पॉचवे दिवस बोद्धिक षिविर मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री आनंद कुमार तिवारी ने स्वंयसेवको को स्वामी विवेकानंद के प्रसंगो को बतलाकर नारी के सम्मान मे बात की । वही छठवे दिवस तहसीलदार बड़वानी श्रीमती आषा परमार ने अपने छात्र जीवन व रासेयो से जुडी कई महत्वपूर्ण यादो को स्वयंसेवको से साझा किया।
समापन समारोह मे संस्था प्राचार्य श्री आर.एस.जाधव,श्री पवन कुमार गोयल,षिवकुंज के सक्रिय सदस्य श्री सचिन कुमार दुबे,मनीष पाटीदार,अनिल मिश्र,अजय यादव,नानूराम यादव,मुकेष मालवीय,इन्द्र कुमार यादव,डॉ रामसहाय यादव,रासेयो स्वंयसेवक पूजा अग्रवाल,बल्लु मुवेल, कार्यक्रम अधिकारी हिम्मत सिंह जोगचंद उपस्थित रहे । समापन समारोह का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जगदीष गुजराती व उपस्थित आतिथ्य का आभार प्राचार्य पवन कुमार गोयल ने माना।