इंदौर

क्षेत्र के वरिष्ठ रहवासियों ने किया सड़क का भूमि पूजन

1.47 करोड़ की लागत से मुख्य सड़क का निर्माण होगा

इंदौर विधानसभा 5 के वार्ड 37में तुलसी नगर में सड़क निर्माण का भूमि पूजन

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र 5 के वार्ड 37 में तुलसी नगर के निवासियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना, जहां पार्षद संगीता महेश जोशी ने स्थानीय रहवासियों के साथ मिलकर मुख्य सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया। यह पहली बार है जब किसी पार्षद ने निवासियों को प्राथमिकता देते हुए उनसे भूमि पूजन करवाया है, जिससे उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।तुलसी नगर के निवासियों ने लंबे समय से इस सड़क निर्माण की मांग की थी। वर्ष दर वर्ष, स्थानीय लोगों ने इस सड़क के निर्माण के लिए आवाज़ उठाई, जो अब जाकर पूर्ण हो रही है। इस परियोजना के तहत मुख्य सड़क के निर्माण के लिए व (रिटेनिंग वॉल) लगभग 1 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है।इस परियोजना के तहत नाले पर एक रिटर्निंग वॉल ( बनकर तैयार हे )का निर्माण किया गया, जिससे आने-जाने में सुरक्षा और सुविधा में वृद्धि होगी। इस सड़क के निर्माण के बाद न केवल तुलसी नगर बल्कि आसपास की अन्य कॉलोनियों के निवासियों को भी इस सड़क का लाभ मिलेगा, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा और आवागमन सुगम होगा।
भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इस पहल का स्वागत किया। रहवासियों का मानना है कि इस सड़क के बनने से न केवल उनकी यात्रा में सहूलियत होगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ावा मिलेगा।पार्षद संगीता महेश जोशी के इस प्रयास को स्थानीय नागरिकों ने सराहा और उनके प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस तरह का कदम स्थानीय लोगों को परियोजना से जोड़ता है और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करता है।इस भूमि पूजन से न केवल तुलसी नगर के लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि इस क्षेत्र के विकास की एक नई शुरुआत होगी
इस अवसर पर राजेश तोमर जी के,के,झा जी बसंत नायक जी हरि नामदेव जी बिहारी बाबा प्रमोद तिवारी जी शंभू नाथ सिंह जी बी के सिंह जी संजय यादव जी विवेक शर्मा जी बी एम दुबे जी सियाराम मिश्रा जी मनोज दीक्षित जी आरसी चौहान जी विश्राम यादव जी उपाध्याय जी सी सी ठक्कर जी डॉक्टर सचान जी श्याम सुंदर मिश्रा जी सुनील राठौर जी सुनील राठौर जी सीताराम पाटिल जी प्रकाश दातार की चौबे जी अरुणोदय मिश्रा जी रुपेश शर्मा जी करण रघुवंशी जी राकेश जयसवाल जी नारायण मीणा जी रितेश रघुवंशी जी आनंद गुप्ता जी कैलाश तोमर जी अविनाश शास्त्री जी गौरव डाबर जी विश्वास द्विवेदी जी पंकज तिवारी जी जगदीश उपाध्याय जी श्रीकांत चौरसिया जी गौशाला चौधरी जी दीपक फाई कृष्णा वर्मा जी ऋषि सिंघाई जी आनंद जैसवानी जी अजय कुमार जोशी जी तरुण शिवराज महेश जोशी मोनी आदि उपस्थित थे l

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!