देवोत्थान एकादशी पर अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र द्वारा 1100 कमल एवं 1100 तुलसी से हुई भगवान हरि-विष्णु की अर्चना
पालदा स्थित वरूण विक्ट्री परिसर पर पहली बार की गई भगवान शालिग्राम की प्रतिकृति की पूजा-अर्चना – शहरभर से जुटे अग्रवाल बंधु

अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा
इंदौर, । अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा ने इस बार देव उठनी एकादशी के उपलक्ष्य में मंगलवार की शाम को न्यू आरटीओ रोड, पालदा स्थित वरूण विक्ट्री परिसर में भगवान हरि-विष्णु की आराधना के लिए शहर के लगभग सभी प्रमुख अग्रवाल संगठनों के समाजबंधु एक जाजम पर जमा हुए। परिसर में भगवान शालिग्राम की सुसज्जित और मनोहारी प्रतिकृति का बाल ग्वालों द्वारा किया गया आकर्षक श्रृंगार पूरे समय आकर्षण का केन्द्र बना रहा।
संगठन के प्रमुख संरक्षक अरविंद बागड़ी एवं आयोजन समिति से जुड़े सतीश गोयल हरसूद, मनीष अग्रवाल मन्नू, निर्मला जिंदल एवं मुकेश मंगल ने बताया कि देवउठनी एकादशी पर सायं 5 से 7 बजे तक भगवान नारायण एवं तुलसीजी का 1100 कमल पुष्पों एवं तुलसीजी से अर्चना का यह अनुष्ठान पप्पू गवली द्वारा निर्मित भगवान शालिग्राम की मनमोहक छवि के निर्माण से और अधिक आकर्षक बन गया था। गन्ने के मंडप और फल एवं फूलों से आच्छादित पूजा स्थल पर शहर में रहने वाले विभिन्न क्षेत्रों के समाजबंधुओं ने सपरिवार आकर पूजा-अर्चना तो की ही, अपने-अपने घरों से एक-एक फल और एक –एक दीपक लाकर अपनी आस्था, श्रद्धा भी व्यक्त की। इस मौके पर आचार्य पं. राजाराम शर्मा एवं उनकी टीम के निर्देशन में भगवान हरि विष्णु की पूजा से संबंधित विभिन्न अनुष्ठान भी पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुए। इन सभी अनुष्ठानों में समाजसेवी गणेश गोयल, बालकृष्ण छावछरिया बल्लू भैया, राजेश बंसल सहित संगठन के विक्रम मल्हार, लव अनिल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, किरण तायल, अंकुर अग्रवाल पालदा, अभिषेक मित्तल, विकास मित्तल विक्की एवं नवीन पुरोहित भी भागीदार बने। तुलसी एवं कमल के फूलों से भगवान हरि-विष्णु की 1100 अर्चना का यह अनुष्ठान इसलिए भी समाजबंधुओं के लिए पूजा-अर्चना का केन्द्र बना रहा कि शहर में अग्रवाल समाज के बैनर तले कहीं अन्य इतने विशाल रूप में अर्चना का कोई कार्यक्रम नहीं था।