व्यंकटेश बालाजी को लगा छप्पन भोग
इंदौर। श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थान विद्या पैलेस कॉलोनी एरोड्रम रोड पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री वेंकटेश बालाजी को छप्पन भोग लगाया गया । चावल रूपी गिरिराज पर्वत पर गिरिराज जी के दर्शन भी इस दौरान हुए।
भजन सम्राट भोपू जी के भजन आओ आओ रे सांवरिया छप्पन भोग लगाओ रे सांवरिया, थाली भरकर लाई खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी, म्हारा बाल गोविंदा जी म्हारा घर रमवा आजो जी, छप्पन भोग लगाओ जी जैसे भजनों के साथ भगवान बालाजी को छप्पन भोग अर्पित किया गया। भक्तों ने भजन संध्या का देर रात तक लुफ्त उठाया और इस दौरान झूम कर नृत्य भी भक्तों के द्वारा किया गया। मंदिर परिसर में सुंदर रंगोली भी सजाई गई इस अवसर पर अशोक अग्रवाल नारायण मालानी मोहित कश्यप बलराम मंत्री
मंदिर समिति के दिनेश अग्रवाल , मनोहर सोनी एवं नितिन तापड़िया ने बताया कि इस वर्ष भगवान श्री वेंकटेश बालाजी को नारियल के पानी के प्रयोग से बने हुए छप्पन पकवान का ही भोग लगाया गया था। जिसमें जलेबी, मालपुआ, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, लड्डू ,खीर ,खिरान मिक्चर , नमकीन चावल, सेव नमकीन दाल ,मक्खन बड़ा, दही बड़ा ,दही चावल,जलेबी, रबडी सहित कई पकवानों का भोग लगाया गया। इस अवसर पर भगवान वेंकटेश बालाजी के समक्ष चावल के छोटे से गिरिराज पर्वत का भी निर्माण किया गया । भगवान की आरती के पश्चात दर्शन भक्तों के लिए खोले गए।