श्री श्रीविद्याधाम में अन्नकूट महोत्सव एवं महाआरती संपन्न
श्रीविद्याधाम पर आंवले के वृक्ष के नीचे हरि-विष्णु का पूजन
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241110-WA0044-780x470.jpg)
इंदौर । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर आंवला नवमी के उपलक्ष्य में आश्रम परिसर स्थित आंवले के वृक्ष के नीचे महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में 11 विद्वानों द्वारा भगवान हरि -विष्णु का पूजन किया गया। आंवले के वृक्ष को साड़ियों एवं चुनरियों से श्रृंगारित किया गया था। इस अवसर पर आश्रम परिवार के यदुनंदन माहेश्वरी, पं. दिनेश शर्मा, रामचंद्र ऐरन, सत्यनारायण शर्मा, राजेन्द्र महाजन, रमेशचंद्र राठौर, पवन माहेश्वरी, चंदन तिवारी सहित सैकड़ों भक्तों ने आंवले के वृक्ष की पूजा कर आरती में भी भाग लिया।
सुबह से आंवले के वृक्ष की पूजा करने के लिए महिलाओं के समूह आते रहे। महिलाओं ने दिनभर व्रत रखकर पूजा-अर्चना की।
संध्या को मां भगवती पराम्बा एवं मंदिर स्थित सभी देवालयों में छप्पन भोग समर्पित कर महाआरती की गई। अखंड धाम कें महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतनस्वरूप एवं वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती की मौजूदगी में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , क्षेत्र क्रमांक तीन के विधायक गोलू शुक्ला सहित अनेक विशिष्टजनों ने आरती में भाग लिया। तदपश्चात आश्रम का अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देर रात तक करीब पांच हजार भक्तों ने अन्नकूट महोत्सव का प्रसाद लेकर पुण्य लाभ उठाया।