इंदौर

गोपाष्टमी पर अहिल्या माता गोशाला में दिनभऱहोंगे अनेक आयोजन

सुबह से दोपहर 2 बजे तक पूजन, गो-गोपाल मिलन एवं गोमाता के लिए अन्नकूट और सबको निशुल्क आंवला


-आभा मंडल टेस्टिंग
इंदौर। केशरबाग रोड़ स्थित प्राचीन अहिल्या माता गौशाला पर शनिवार, 9 नवम्बर को सुबह 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में गोमाता पूजन, गो-गोपाल मिलन, गोमाता के अन्नकूट सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर गोशाला आने वाले गो भक्तों को गोशाला में ही उपजे आंवला का निशुल्क वितरण भी किया जाएगा और आधुनिक मशीन से आभा मंडल टेस्टिग सहित गर्भवती माताओं के गर्भस्थ शिशु में श्रेष्ठ संस्कारों के लिए विशेषज्ञ वैद्यों द्वारा गर्भ संस्कार जैसे कार्यक्रम भी होंगे।
गोशाला प्रबंध समिति के मंत्री पुष्पेन्द्र धनोतिया एवं संयोजक सी.के. अग्रवाल ने बताया कि गोपाष्टमी पर आधुनिक मशीन से ओरा टेस्टिंग, गर्भ संस्कार, बच्चों के लिए मिट्टी के बर्तन बनाने की कार्यशाला तथा दुर्लभ कांसा चिकित्सा पद्धाति द्वारा असाध्य रोगों के उपचार और गोमाता से प्राप्त दिव्य पदार्थों से निर्मित गो उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन भी किया जाएगा। गोशाला स्थित सप्त गोमाता मंदिर में गोमाता की जीवंत झांकी, तर्पण-अर्पण के लिए चमत्कारिक त्रिवेणी वृक्ष, श्रेष्ठ गुणवत्ता की जैविक खाद, जीव दया की सेवा के लिए पक्षी तीर्थ, गोमाता से जुड़े विशेष पर्वों पर पूजा एवं गोदान के लिए पूजन सामग्री एवं पंडित की निशुल्क व्यवस्था, आयुर्वेद चिकित्सकों के सानिध्य में गर्भधारण परामर्श एवं कार्यशाला सहित विभिन्न आयोजन भी होंगे।
उन्होंने बताया कि गोपाष्टमी पर आम गो भक्तों के लिए गोशाला आने पर पूजन सामग्री एवं विद्वान पंडितों की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। सबसे बड़ा आकर्षण तो यह होगा कि अपने घर की पूजा में विराजमान लड्डू गोपाल को साथ लाकर गोमाता से मिलन एवं परिक्रमा क आग्रह भी गो भक्तों से किया गया है। इसी तरह गो भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे गो माता की नित्य उपयोग में आने वाली वस्तुओं को गोशाला लाकर अन्नकूट जैसा उत्सव भी मनाएं। गोशाला प्रांगण में इस उत्सव के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। माना जाता है कि गोपाष्टमी का पर्व भगवान कृष्ण और गायों को समर्पित है। इस दिन गोमाता के साथ भगवान कृष्ण और राधाजी की भी पूजा की जाती है। यह परंपरा द्वापर युग से चली आ रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!