सेंधवा; अतिवृष्टि से खड़ी फसले हुई तबाह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, किसानों को मुआवजा दिलाने अधिकारियों से की बात

सेंधवा। में बारिश और ओलावृष्टि के कारण अंचल खेतों में सोयाबीन, टमाटर और मिर्च की फसल को नुकसान हुआ है। सूचना पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने गुरुवार को पलासपानी सहित अन्य गांव के खेतों में जाकर किसानों की फसल नुकसानी का जायजा लेकर किसानों से चर्चा की। वहीं कलेक्टर और तहसीलदार से फोन पर बात कर किसानों की खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा राशि देने की मांग की। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष शोभाराम तरोले, पूर्व सरपंच जामसिंग भीनू, रामसिंग पटेल सहित अन्य मौजूद रहे। किसान रामसिंग पटेल, लाल सिंह ने बताया कि बारिश के कारण सोयाबीन और मिर्च की फसल का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ हैं। खेतों में खड़ी सोयाबीन फसल खेत में पूरी तरह टूट कर गिर गईं। फसल निकलने पर उसकी लागत तो दूर कटाई की मजदूरी भी निकल नहीं पाएगी।
मदद दिलवाने का आश्वासन-
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने बताया कि किसानों से मुलाकात कर उन्हें सरकार से मदद दिलवाने का आश्वासन दिया हैं। मौके से ही बड़वानी कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग और तहसीलदार मनीष पांडे से फोन पर बात कर किसानों की खराब हुई फसलों का सर्वे करवाकर तत्काल मुआवजा राशि के प्रकरण बनाकर सरकार तक भेजने को लेकर फोन पर चर्चा की है। बता दे विधानसभा क्षेत्र के पलासपानी और आसपास के क्षेत्र में 50 से अधिक किसानों ने खेतों में टमाटर और मिर्च के साथ सोयाबीन की फसल लगाई थी। लगातार हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल पूरी तरह खराब हुई।