इंदौर; नगर निगम गोशाला के सुसज्जित परिसर में भक्तों ने सप्त गोमाता की लगाई परिक्रमा – परोसे गए 500 किलो लड्डू
विहिप, बजरंग दल और मां पराम्बा गो भक्त मंडल के तत्वावधान में सुबह से लेकर देर शाम तक लगा रहा सनातनियों का
इंदौर । नगर निगम की रेशम केन्द्र, हातोद रोड स्थित गोशाला पर शनिवार को विहिप, बजरंग दल इंदौर विभाग और मां पराम्बा गो भक्त मंडल के आव्हान पर गोसेवी संत स्वामी अच्युतानंद एवं स्वामी रवीन्द्रानंद के सानिध्य में सैकड़ों परिवारों ने गोवर्धन पूजा का उत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सनातनी गो सेवा समिति की ओर से 500 किलो लड्डू का भोग भी गोवंश को लगाया गया। गोशाला आने वाले परिवारों ने सुसज्जित परिसर में सप्त गोमाता की परिक्रमा लगाकर अपने हाथों से गोवंश को लड्डु एवं हरा चारा, गुड़-रोटी एवं अन्य व्यंजन परोसकर पुण्य लाभ उठाया। नगर निगम के सफाईकर्मियों ने भी गायों का पूजन किया। सुबह देर शाम तक गोशाला पर 5 हजार से अधिक गो भक्तों ने उत्साहपूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मां पराम्बा गो भक्त मंडल के प्रमुख एवं बजरंग दल-विहिप इंदौर विभाग गो रक्षा प्रमुख योगेश होलानी ने बताया कि सुबह से प्रारंभ हुई गोवर्धन पूजा में विभिन्न संगठनों की ओर से यश बचानी, रविशंकर कश्यप, राजेश बिंजवे, प्रवीण दरेकर, अविनाश कौशल, तनु शर्मा, विशाल जादम, प्रदीप होलकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संतद्वय के सानिध्य में पं. माखन व्यास, पं. राहुल शर्मा, पं. कपिल शर्मा, पं. अशोक पाराशर एवं पं. नमन व्यास के निर्देशन में गोवर्धन पूजा एवं गोवंश पूजन में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इस अवसर पर नगर निगम की महिला सफाईकर्मियों ने भी गो माता के पूजन में भाग लिया और आरती भी उतारी। गोशाला की सजावट भी देखने लायक थी। पूरे परिसर में सात गो माताओं को अलग-अलग जगह बांधकर रखा गया था, ताकि सप्त गोमाता का पूजन कर सुविधा के साथ सपरिवार गायों की परिक्रमा कर सकें। इसके अलावा विहिप मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहनों ने सुबह से रंगोली और मांडने सजाकर गोशाला परिसर की शक्ल ही बदल डाली थी। उत्सव के विभिन्न सेवा कार्यों में दीपक वन गोस्वामी, राहुल तिवारी, संतोष वर्मा, बालकृष्ण, दिलीप सोनी एवं मोनिका दीदी का विशेष सहयोग रहा।
घर-घर हुई गोवर्धन पूजा– बजरंग दल और विहिप के आव्हान पर आज शहर के अनेक घरों में गोबर से गोवर्धन एवं भगवान श्रीनाथजी, चांद, सूरज एवं प्रकृति सहित अन्य शास्त्रोक्त आकृतियां बनाकर घरों में गोवर्धन पर्वत की पूजा की और गोवंश को वहां लाकर आरती उतारकर उन्हें विशेष व्यंजन परोसे। गायों को मेहंदी, मोरपंख, कलंगी, घूंघरी, काले डोरे, मछूड़ी, पीतल की घंटी, फुंदे एवं सजावट की अन्य सामग्री से श्रृंगारित किया गया । गोशाला में भी अनेक गो भक्तों ने सपरिवार पहुंचकर गो सेवा एवं गो पूजन किया। गोवर्धन पर्वत के निर्माण में शहर की श्रीविद्याधाम गोशाला, ओमानंद गोशाला, कृष्ण बलदाऊ गोशाला, पंचकुइया राम मंदिर गोशाला, गोकुलम गोशाला, नगर निगम गोशाला तथा आदिनाथ गोशाला की ओर से निशुल्क गोबर भी उपलब्ध कराया गया। दिनभर शहर के अनेक विशिष्टजन, राजनेता एवं अधिकारी भी परिवार सहित आते रहे।