घर-घर से आए छप्पन भोग, परोसे श्रीनाथजी को
अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा के आव्हान पर वरुण विक्ट्री परिसर में 2 हजार से अधिक बंधुओं ने की कपिला गाय की पूजा अर्चना
कोई हलवा-पूड़ी बनाकर लाया तो कोई खीर-भजिए,
इंदौर,। पालदा, न्यू आरटीओ रोड स्थित वरुण विक्ट्री परिसर में सैकड़ों अग्रवाल बंधुओं ने गोवर्धन पूजा में उत्साह के साथ भाग लेकर वहां गोबर से निर्मित गिरिराज पर्वत, भगवान श्रीनाथजी और प्रकृति की आकृतियां बनाकर पुण्य लाभ उठाया। उत्सव में भगवान तिरुपति बालाजी के लिए दूध देने वाली देश की सबसे छोटे कद वाली कपिला-पुंगनूर गाय भी पूरे समय श्रद्धा और आकर्षण का केन्द्र बनी रही। वरूण विक्ट्री परिसर में लगभग 2 हजार समाजबंधुओं ने शामिल होकर गोवर्धन पूजा एवं कपिला गाय के दर्शनों का लाभ लिया। उत्सव एवं संस्था के प्रमुख संरक्षक अरविंद बागड़ी ने कहा कि अगले वर्ष और अधिक उत्साह के साथ इसी परिसर में यह उत्सव मनाएंगे।
हाईवे क्षेत्र पालदा से जुड़े 560 परिवार तो इस उत्सव में शामिल हुए ही, सैकड़ों अन्य परिवार भी यह अदभुत झांकी निहारने के लिए कल शाम से ही वरुण विक्ट्री परिसर पहुंचने लगे थे। यहां गोवर्धन पर्वत की सुसज्जित झांकी और भगवान श्रीनाथ की आदमकद गोबर से निर्मित प्रतिमा का निर्माण बाल-ग्वालों की टीम के सात सतीश गोयल हरसूद एवं पप्पू गवली के निर्देशन में किया जा रहा था।
सैकड़ों समाजबंधु मानो इसी क्षण का इंतजार कर रहे थे। इनमें से अधिकांश लोग अपने-अपने घरों से हलवा, पूड़ी, चावल, खीर-भजिए एवं अन्य मिठाई और व्यंजन तैयार कर लाए थे, जिनका छप्पन भोग लगाया गया। छोटे कद वाली कपिला पुंगनूर गाय समाजसेवी राजू राधे राधे के सौजन्य से प्राप्त हुई, जो पूरे समय गो भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी रही। समाजबंधुओं ने गाय की पूजा कर पुण्य लाभ उठाया। इसी तरह सरिता-रोहित बागड़ी ने भोग अर्पित कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर श्रीमती संगीता-अरविंद बागड़ी, राजेश बंसल, कुलभूषण मित्तल कुक्की, संजय बांकड़ा, विकास मित्तल, मनीष अग्रवाल मन्नू, नारायण ऐरन, कार्यक्रम प्रभारी शीतल तोड़ीवाला, नारायण अग्रवाल 420 पापड़ वाले, अभिषेक मित्तल, दिलीप अग्रवाल, संतोष मित्तल, दीप्ति अग्रवाल, ओम जिंसी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न अग्रवाल संगठनों के बंधु उपस्थित थे।