इंदौर

पालदा के 560परिवारों ने रोशन किए मजदूरों के चेहरेहर घर से दीया और बाती लेकर पड़ोसी जिलों से आए श्रमिकों एवं बच्चों को भेंट किए नए कपड़े और मिठाई-नमकीन

अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा

इंदौर, । अग्रवाल समाज की ओर से सार्थक दीपावली अभियान के तहत मंगलवार से एक नई पहल की शुरुआत की गई, जिसमें अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा के आव्हान पर 560 परिवारों से एक-एक दीया और बाती का सहयोग लेकर बदले में शहर में भवन निर्माण के काम में जुटे आसपास के जिलों से आए मजदूरों को कम्बल, साड़ी, मिठाई, नमकीन, आतिशबाजी, पांच-पांच दीपक और बाती का डिब्बा और तेल सहित करीब एक दर्जन उपहार भेंट किए गए। आज पालदा स्थित वरूण विक्ट्री परिसर में आयोजित कार्यक्रम में करीब 120 परिवारों के महिला-पुरुषों और उनके बच्चों को भी उपहार देकर खुशियों के इस महापर्व में भागीदार बनाया गया।
हाइवे क्षेत्र पालदा के प्रमुख संरक्षक अरविंद बागड़ी ने बताया कि अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के सहयोग से इस बार दीपावली पर हाईवे क्षेत्र के 560 घरों से एक-एक दीपक और बाती का सहयोग लिया गया। यह कार्य क्षेत्र के 20 लोगों की टीम द्वारा किया गया। केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल ने बताया कि यह अभियान इसिलए भी महत्वपूर्ण है कि इसमें समाज के हर परिवार की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। आज सुबह वरुण विक्ट्री परिसर पर इस अभियान का शुभारंभ हुआ। इसके लिए पालदा एवं आसपास के क्षेत्रों में निर्माणाधीन भवनों पर कार्य करने वाले मजदूरों को एक दिन पहले सूचना देकर आमंत्रित किया गया और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाकर उपहार भेंट किए गए। इनमें महिला-पुरुष और बच्चे भी शामिल थे। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजेश बंसल, पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंघल, कुलभूषण मित्तल कुक्की, कार्यक्रम संयोजक नंदकिशोर कंदोई, शीतल तोड़ीवाला, अनु बागड़ी, ज्योति अग्रवाल, शशि ऐरन के आतिथ्य में जरूरतमंदों को जब ये सभी उपहार भेंट किए गए तो उनके चेहरे की चमक और आंखों की दमक देखने लायक थी। इन श्रमिक परिवारों को बहुत आत्मीयता के साथ ये उपहार मनीष अग्रवाल मन्नु, विकास मित्तल, अभिषेक मित्तल, दिलीप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल आदि ने भी भेंट किए। संगठन की ओर से दीपावली तक अलग-अलग क्षेत्रों के श्रमिक परिवारों के लिए यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!