इंदौर

फल-चॉकलेट बांटकर कुष्ठ रोगी आश्रम में मनाई गई दीपावली

इंदौर । महामंडलेश्वर श्री दादू महाराज संस्थान के सदस्यों द्वारा शहर के प्रसिद्ध स्थल पितृ पर्वत के सामने स्थित कुष्ठ रोगी आश्रम में दीपावली त्यौहार मनाया गया ।

संस्थान के माधव इंदौरी ने बताया कि महामंडलेश्वर दादू महाराज के सानिध्य में संस्थान के भक्तों ने आश्रम के बच्चों, लोगों व परिवारजनों के साथ मिठाई, पटाखे, बिस्किट, नमकीन, फल, चॉकलेट व अन्य सामग्री बांटकर त्यौहार मनाया गया साथ ही वस्त्रों का दान भी किया गया ।साथी ही अनेक दीपों से आश्रम को सुसज्जित भी किया गया । अंत में सभी ने साथ में भोजन भी किया । अवसर पर संस्थान के मनोज हार्डिया, आशीष साहू, अशोक भुसारी, रितेश चौथवानी, विजय अंबेकर, ज्योतिषी विनायक विपट,राहुल बुंदेला,अमोल जैन,ज्योति चौथवानी, सुमित बालानी, प्रज्ज्वल मालवीय सहित कई भक्त उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!