मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा में दशोरा समाजजनों ने स्वयं गड्ढे खोदे और 151 पौधारोपण किया

सेंधवा। रमन बोरखड़े। दशोरा समाज सेंधवा द्वारा शनिवार को निवाली रोड पर बड़ा घट्या पट्या स्थित माउंट लिट्रा स्कूल के सामने श्री हनुमानजी मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें दशोरा समाज सेंधवा के बड़ी संख्या में समाज बंधु एवं महिलाएं शामिल हुए। सभी समाजजनों के द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में कुल 151 पौधे लगाए गए। समाजजनों ने पौधे लगाने के लिए स्वयं गडढ्े खोदे और पौधारोपण किया। कार्यक्रम के शानदार सफल आयोजन के लिए दशोरा समाज सेंधवा अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता एवं महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शाह मैडम द्वारा समस्त समाज बंधुओ एवं महिला सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।