इंदौर
अपनी पुश्तैनी किराना दुकान ‘काकी जी की दुकान’ पर सामान की बिक्री – विजयवर्गीय
इंदौर। कैलाश विजयवर्गीय ने हर वर्ष की भांति इस बार भी धनतेरस के पावन अवसर पर इंदौर में अपनी पुश्तैनी किराना दुकान ‘काकी जी की दुकान’ पर सामान की बिक्री करते हुए स्वजनों से भेंट की।
परम्परा का ये दीपक हर वर्ष हमें अपने मूल से जोड़ता है। यहां पीढ़ियों का स्नेह है, जो दुकान के हर कोने में रचा-बसा है। दुकान पर पुराने दौर की अनुभूति होती है, आत्मीयता की सुगंध महकती है।
परंपरा का यह मान और रिश्तों का ये धागा हमारी असली संपदा है, जो निरंतर आगे बढ़ती जा रही है।
आप सभी को पांच दिवसीय दीप पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।