इंदौर। स्वयं दिव्यांग, कैंसर एवं स्पाईनल कार्ड से ग्रस्त होते हुए भी अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक हांसिल कर देश एवं समाज का नाम रोशन करने वाली बेटी पूजा गर्ग को शुक्रवार को गीता भवन सत्संग सभागृह में आयोजित एक गरिमामय समारोह में अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठनों की ओऱ से महापौर पुष्यमित्र भार्गव, समाजसेवी प्रेमचंद गोयल एवं टीकमचंद गर्ग के आतिथ्य में हरी झंडी दिखाकर 4500 कि.मी. की 20 से 25 दिवसीय नाथुला दर्रा यात्रा के लिए विदाई दी गई। इस मौके पर पूजा को इस साहसिक यात्रा के लिए प्रोत्साहन स्वरूप 2 लाख रुपए की सहायता राशि भी भेंट की गई। पूजा एक विशेष बाइक से यह यात्रा तय करेंगी।
अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, संयोजक अरविंद बागड़ी एवं किशोर गोयल ने बताया कि इस अवसर पर पीपल्याहाना अग्रवाल संगठन, विजय नगर अग्रवाल महासंघ, अग्रवाल परिषद, अग्र मिलन, अग्र बंधु, अग्रसेन सोशल ग्रुप एवं गीता भवन ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष राम ऐरन, राजेश गर्ग, शिव जिंदल, हरि अग्रवाल, गणेश गोयल, राजेश इंजीनियर, नंदकिशोर कंदोई, अमित अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, के.के. गोयल, अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ के अध्यक्ष संजय गोयनका, संस्था सहायता के अनिल भंडारी, उद्योगपति संदीप जैन मोयरा सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद थे, जिन्होंने पूजा कोइस कैंसर तथा अन्य असाध्य बीमारियों से जागरुकता के उद्देश्य से की जा रही साहसिक यात्रा के लिए पुष्पमालाओं से लादने के साथ ही उन्हें 2 लाख रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता राशि भी भेंट की। पूजा इस यात्रा में समुद्र तल से 14 हजार 140 फीट ऊपर तक चलते हुए 18 हजार फीट की ऊंचाई स्थित भारत-चीन सीमा पर 20 से 25 दिनों में पहुंचकर 7 नवम्बर को अंतर्राष्ट्रीय कैंसर अवेयरनेस दिवस पर लोगों को संदेश देंगी कि जिद, जज्बा, जोश और जुनून हो तो असंभव नाम का शब्द कोई मायने नहीं रखता। । उनकी इस यात्रा को उन्होंने ‘ ठान लिया तो ठान लिया ‘ शीर्षक दिया है।
इस मौके पर पूजा गर्ग ने शहर के नागरिकों से मिले स्नेह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिंदगी में बड़ी से बड़ी जंग या बीमारी से डरे बिना उनका मुकाबला करने की जरूरत है । मैं स्वयं कैंसरग्रस्त होते हुए भी अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक हांसिल कर चुकी हूं और आज असाध्य बीमारियों से मुकाबले का संदेश देने के लिए इस यात्रा पर निकल रही हूं। इसमें अग्रवाल समाज के बंधुओं ने मुझे हरसंभव मदद देकर मेरा उत्साहवर्धन किया है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पूजा की यात्रा को इंदौर के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और शहर के विकास में भी अग्रवाल बंधुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पूजा की यह यात्रा एक साहसिक यात्रा तो है ही साथ की कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने की प्रेरणा भी देगी। हम सब इंदौर के नागरिक उनकी इस यात्रा के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हैं। कार्यक्रम का संचालन किशोर गोयल ने किया और आभार माना कार्यक्रम संयोजक अरविंद बागड़ी ने। कार्यक्रम के समापन अवसर पर समासेवी प्रेमचंद गोयल ने 2 लाख रुपए की सहायता राशि पूजा गर्ग को भेंट की। इस मौके पर समाजबंधुओं ने दीपोत्सव की बेला में स्वदेशी सामान खरीदने का भी संकल्प व्यक्त किया।