
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में, इंदौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों ने ली, निर्भिक व निष्पक्ष रूप से मताधिकार का प्रयोग करने व लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पूर्ण निष्ठा के साथ कर्तव्य पालन की शपथ।
इंदौर -मनाये जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने मतदाता दिवस की शपथ ली ।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कार्यालय पलासिया में अति.पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा अति.पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती प्रियंका डुडवे सहित कार्यालय के सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” शपथ दिलवाई कि
“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वत्रंत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें”।और इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपने कर्त्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।