इंदौर

डॉ नरेन्द्रकुमार जैन का सम्मान समारोह आयोजित

इंदौर । सेवानिवृत्त के बाद का समय विशेष चुनौती पूर्ण होता है जवाबदारी वाले इस समय में पारिवारिक विभिन्नताओं के बीच संतुलन बनाना एवं उनका निर्वाह , आगामी जीवन हमें कैसा बिताना है इस तरह के अनेकों प्रश्न घेर लेते हैं , घर में समय व्यतीत करने के बजाय रचनात्मक , धार्मिक , सामाजिक , भ्रमण एवं नियमित व्यायाम को अपने जीवन की अनिवार्यता मानने से दिनचर्या सुगम एवं निरोगी बन जाती है
इंदौर संभाग के पशुपालन एवं डेयरी, के उपसंचालक डॉक्टर श्री नरेंद्र कुमार जैन के सेवानिवृत्ति पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदौर – उज्जैन संभाग के संयुक्त संचालक डॉक्टर श्री जी. एस.डावर ने उक्त विचार व्यक्त किये , विशेष अतिथि डॉ एस एस पालीवाल , डॉ एल.पी.पाण्डेय , श्री जयसेन जैन एवं डॉ आर.के. जैन ने भी संबोधित किया
ज्योतिषाचार्य एम के जैन ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी,विभाग, की ओर से डॉ . श्री नरेन्द्रकुमार जैन एवं श्रीमती जयश्री जैन को प्रशस्ति पत्र , शॉल , श्रीफल से सम्मानित किया गया , कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगलाचरण श्रीमती दुर्गा मिश्रा एवं श्रीमती प्रेमलता चौहान ने प्रस्तुत किया , संचालन डॉ श्री संतोषकुमार शुक्ला ने किया एवं आभार श्रीमती स्मिता देशपाण्डे ने माना , इस अवसर पर विभागीय डॉक्टर्स , कर्मचारी , समाजसेवी एवं परिजनों के अलावा विशेष रूप से श्री राजेन्द्र काला , डॉ एस एस बुन्देला , डॉ शारिक शेख , डॉ उत्तम यादव , डॉ सी के रत्नावत , डॉ गोल्डी जोशी, डॉ संदीप नानावटी , डॉ आर के कानूनगो एवं डॉ.एच व्ही त्रिवेदी उपस्थित थे !

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!