उद्योगों एवं कारोबारी संगठनों से जुड़े बंधुओंका मिलन समारोह-जीएसटी घटाने की मांग

इंदौर, । सांवेर रोड औद्योगिक संगठन, शहर के विभिन्न व्यापारी संगठनों से जुड़े उद्योगपतियों एवं व्यापारियों ने शरद पूर्णिमा पर खंडवा रोड स्थित एक रिसोर्ट पर मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें सांवेर रोड औद्योगिक संगठन के हरि अग्रवाल, बृजमोहन गुप्ता, म.प्र. लघु उद्योग भारती के पूर्व अध्यक्ष महेश गुप्ता, अ.भा. पेपर ट्रेडर्स एसो. के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र मित्तल, मध्य प्रदेश कोरोगेशन बॉक्स निर्माता संघ के अध्यक्ष श्री स्वदेश शर्मा, घनश्याम रघुवंशी, ऑल इंडिया प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन के सचिव उमेश नीमा, डिजाइनर अतुल वेद सहित अनेक व्यापारी बंधु उपस्थित थे, जिन्होंने सर्वानुमति से अपने उद्योग एवं कारोबार में आ रही जटिल प्रक्रियाओं तथा अन्य समस्याओं को लेकर विचार-मंथन किया। इस मौके पर आयोजित बैठक में मनोज भैया, हितेश पटेल, अनुपम अग्रवाल, उमेश नीमा, उत्तम वर्मा, विलास राणे एवं श्यामकांत झा ने भी अपने सुझाव रखे। सभी बंधुओं ने वर्तमान समय में उद्योग एवं कारोबार को आगे बढ़ाने के रास्ते में जीएसटी की अत्यधिक दरों को बाधक बताते हुए केन्द्र सरकार से जीएसटी की दरों में कमी करने की मांग की। संचालन हरि अग्रवाल ने किया और आभार माना राजेन्द्र मित्तल ने ।