इंदौरराजनीति

लालबाग पैलेस में आयोजित ‘घूमर’ गरबा महोत्सव संपन्न

अंतिम दिन का उत्साह देखने लायक रहा

इंदौर, । लालबाग पैलेस में आयोजित आठ दिवसीय ‘घूमर’ गरबा महोत्सव का समापन धूमधाम से हुआ। सौगात मिश्रा, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, इंदौर महानगर और उनकी टीम द्वारा आयोजित इस महोत्सव ने हजारों भक्तों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर दिया।

आठ रातों तक चलने वाले इस महोत्सव में पारंपरिक गरबा पर ही सारा ध्यान रखा गया, अन्य मिलती जुलती संस्कृतियों को साथ लेकर फ्यूज़न गरबा/ डांस और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिनके माध्यम से दर्शक लगातार इस गरबा आयोजन से जुड़े रहे।

घूमर गरबा के आयोजक सौगात मिश्रा ने कहा –“यह घूमर गरबा का ग्यारहवाँ वर्ष है, इसके पहले हम सुदामा नगर में इसी गरबा का आयोजन इस से कुछ छोटे स्तर पर करते थे, परंतु हमें हर बार गरबा करने वाले प्रतिभागियों और दर्शकों की ओर से मांग आती रहती थी कि इसे बड़ा, विशाल स्वरूप दिया जाए। हमें इस बात की बेहद खुशी है कि मां दुर्गा के आशीर्वाद से हमारे प्रेरणास्त्रोत कैलाश विजयवर्गीय, संरक्षक पुष्यमित्र भार्गव मार्गदर्शन मंत्री तुलसी सिलावट लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी , विधायक मधु वर्मा , विधायक मालिनी गौड़ , नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे जी और संयोजक आलोक दुबे के सहयोग से हम इंदौर के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोगों को इस कार्यक्रम की ओर आकर्षित कर पाए।

मिश्रा ने आगे कहा –“ गरबा, डांडिया और हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित थीमैटिक एक्ट्स जैसे ‘महाभारत’ ‘कालबेलिया’ डांस और ‘गरबा फ्यूज़न’ जैसे विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने महोत्सव को और अधिक आकर्षक बनाया। हमें विश्वास है कि इस महोत्सव ने समाज की भावना को मज़बूत किया और लोगों को नवरात्रि का त्योहार मनाने के लिए एक साथ लाया।

मिश्रा ने प्रतिभागियों और समर्थकों का आभार व्यक्त किया और दोहराया कि ‘घूमर’ गरबा महोत्सव इंदौर में एक बहुप्रतीक्षित आयोजन बन गया है, जो सभी वर्गों के लोगों को आकर्षित करता है। इस साल के महोत्सव की सफलता ने भविष्य के आयोजनों के लिए एक उच्च मानक स्थापित किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!