मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किये मां बिजासन के दर्शन, श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा
सेंधवा। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने गुरूवार को बड़ी बिजासन माता मंदिर में माताजी के दर्शन कर जिले वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी बिजासन माता के मंदिर परिसर का निरीक्षण कर की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा।
उल्लेखनीय है कि जिले का बड़ी बिजासन माता मंदिर महाराष्ट्र राज्य की बार्डर पर स्थित है। अष्टमी एवं नवमी पर्व पर बड़ी संख्या में महाराष्ट्र राज्य के श्रद्धालु बड़ी बिजासन माता मंदिर में दर्शन करने आते है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सेध्ंावा श्री आशीष, एसडीओपी सेंधवा श्री कमल चौहान, थाना प्रभारी श्री बलजीतसिंह बिसेन उपस्थित थे।