सेंधवा में दो स्थानों पर होगा रावण दहन, दशहरा मैदान पर 51 फिट ऊंचा रावण लोगो को डराएगा, अधिकारियों ने बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश
सेंधवा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विजय दशमी पर नगर में दो स्थानों पर रावण के पुतले का दहन शनिवार को किया जावेगा। दशहरा मैदान पर दिनेश गंज दारु गोदाम एकता संगठन एवम् कॉटन व्यापारी एसोशियाशन द्वारा 51 फिट के रावण के पुतले का दहन शाम साढ़े सात बजे किया जाएगा । इस दौरान बुरहानपुर, राऊ की शानदार आतिशबाजी के साथ रावण का दहन होगा। इस दौरान दिनेश गंज दारु गोदाम से राम, लक्ष्मण, सीता के साथ हनुमानजी की शोभायात्रा बैंड बाजा के साथ रथ पर सवार होकर दशहरा मैदान आएगी। नगर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रावण दहन देखने दशहरा मैदान पर एकत्रित होते है । दशहरा मैदान पर रावण के पुतले का निर्माण इंदौर के विजय भाई व योगेश परखेडिया परदेशीपुरा द्वारा किया जा रहा है । विजय भाई ने बताया की 51 फिट ऊंचे रावण के पुतले का चेहरा बहुत ही डरावना बनाया गया है । जिसमे कलाकारों ने मूलरूप देने का प्रयास किया गया है । रावण के चेहरे पर खोफ दिखेगा। बड़ी बड़ी मुछ और कानों में कंडल पहने नजर आएगा। करीबन 12 फिट ऊंचा सिर बनाया गया है ।
हाथो में तलवार लिए युद्ध करते दिखाई देगा । अलग अलग हिस्सों में रावण के पुतले का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे रावण का चेहरा, हाथो की भुजा सहित सीना, कमर व पैर के साथ पांच हिस्सो मे रावण का पुतला मात्र चार दिन में तैयार किया गया है नगर पालिका द्वारा बड़ी संख्या में श्रद्धालु रावण दहन देखने आने पर दशहरा मैदान व दशहरा पहुंच मार्ग पर विद्युत रोशनी की जावेगी । साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से रावण दहन स्थल पर फायर ब्रिगेड व इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस भी खड़ी की जावेगी । वही ग्राम गोई के पास इंडस्ट्रीज एरिया में दशहरा मैदान के रावण दहन के आधे घंटे पश्चात रात्रि 8 बजे रावण दहन किया जायेगा । रावण दहन को लेकर दोनो स्थानों पर साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है।
पुलिस-प्रशासन ने ली बैठक-
गुरुवार को रावण दहन के संबंध में एसडीएम कार्यालय सभागृह में एसडीएम श्री आशीष की अध्यक्षता में, एसडीओपी कमल सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन, तहसीलदार मनीष पांडे, नगरपालिका सीएमओ मधु चौधरी की उपस्थिति में काटन एसोसियन, दिनेश गंज एकता संगठन एवं ग्राम गोई एकता संगठन सदस्यों की बैठक ली गई। बैठक का आयोजन रावण दहन के संबंध में हुआ। बैठक में अधिकारियों ने आयोजन के संबंधी, आतिशबाजी संबंधी एवं बैरिकेडिंग संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए।