सुभाष सिंह गजासीन धाम पहुंचे, किया अभिषेक
*सुभाष सिंह गजासीन धाम पहुंचे, किया अभिषेक*
इंदौर। बॉलीवुड फेमस मेकअप आर्टिस्ट , फिल्म प्रोड्यूसर सुभाष सिंह, जो कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीज जैसी ए-लिस्टर्स पर अपना जादू चलाने के लिए जाने जाते हैं, आज विशेष रूप से गजासीन शनि धाम पूजन ,अभिषेक, दर्शन करने के लिए मुंबई से आए, मुंबई में गजासीन धाम की प्रसिद्ध सुनकर महामंडलेश्वर दादू महाराज से आशीर्वाद पाने के लिए इंदौर पहुंचे। प्रियंका चोपड़ा,जैकी श्राफ, सनी देओल,जूही चावला, डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल खन्ना, रितु शिवपुरी जैसी प्रतिभाशाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों के मेकअपमैन सुभाष सिंह लगभग 30 वर्षों से अधिक समय से उद्योग में हैं और ‘रूबीकॉन अकादमी’ के नाम से एक मेकअप अकादमी भी चलाते हैं जो वर्तमान में अंधेरी और गोरेगांव में स्थित हैं। इसके अतिरिक्त वे फिल्म प्रोड्यूसर भी है ,धाम पर उनका स्वागत राहुल बुंदेला,अमोल जैन , सनी जादम ने किया , संस्थान की साहित्य सामग्री नानेश तायड़े ने भेट करी,संचालन विजय अंबेकर ने किया । इस अवसर पर डॉक्टर विजय बजाज डॉक्टर ज्योति बजाज भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी धाम के माधव इंदौरी ने दी ।