इंदौरमध्यप्रदेश

पूर्व क्षेत्र अग्रवाल समाज – जयंती महोत्सवमें हुई रंगारंग स्पर्धाओं के विजेता पुरस्कृत

इंदौर । अग्रसेन जंयती महोत्सव के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज पूर्व क्षेत्र द्वारा मालवा मिल अनाज मंडी स्थित अग्रसेन धाम पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमं में हुई विभिन्न स्पर्धाओं की विजेताओं को वरिष्ठ समाजसेवी बंधुओं ने पुरस्कृत किया।
अग्रवाल समाज पूर्व क्षेत्र के प्रमुख परामर्शदाता पी.डी. अग्रवाल कांट्रेक्टर, संयोजक गणेश गोयल, अजय गोयल एवं गोविंद गर्ग और नरेश मित्तल ने बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव पखवाड़े के दौरान मथुरा-वृंदावन से आई अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार सुश्री वंदनासिंह एवं उनकी टीम द्वारा मयूर नृत्य, राधाकृष्ण नृत्य एवं अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी कार्यक्रम में मौजूद समाजबंधुओं ने खुले मन से प्रशंसा की। इसी तरह नंदानगर से अग्रसेन धाम तक निकाली गई कलश यात्रा में फेंसी ड्रेस स्पर्धा में शामिल बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।
निर्णायकों द्वारा घोषित नतीजों के आधार पर अर्धनारीश्वर बनकर आए ख्वाहिश विवेक अग्रवाल को प्रथम, कृष्णा बनकर आई सुश्री पाखी शैलेन्द्र अग्रवाल को द्वितीय तथा अग्रसेन महाराज बनकर आए वेदांत प्रफुल्ल अग्रवाल को तृतीय विजेता घोषित किया गया। विजेता बच्चों को समाजसेवी महेश मित्तल, महेश रामचरण मंगल, वीरेन्द्र अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, निमिष मंगल, अमित मंगल, राजा अग्रवाल, श्रीमती अनिता गोयल एवं श्रीमती रेखा अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। इसके साथ ही अग्रसेन जयंती पखवाड़े का धूमधाम से समापन हो गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!