इंदौर

आर्ट ऑफ़ लिविंग गरबे में उमड़ी भक्तों की भीड़

इंदौर। आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था की इंदौर इकाई द्वारा आयोजित रविवारीय गरबा में आज ओमनी रेजिडेंसी गार्डन में हजारों की संख्या में जनता ने भाग लेकर गरबा के साथ गुरु भक्ति एवं माता जी की आराधना आनंद उत्साह और उल्लास के साथ उठाया, कार्यक्रम में विशेष आकर्षण अंतराष्ट्रीय गरबा गायक जागति घनक जी थी जो कि अंतरराष्ट्रीय सल प्रख्यात सत्संग गायिका भी है उनके मस्ती भरे भजनों तथा गायन पर सभी दर्शक गरबे की मस्तीसे झूम उठे ।
संस्था के आयोजकों ने बताया कि नवरात्रि कार्यकर्मो की श्रृंखला में कल संस्था द्वारा द्रोपदी कथा नाटक का मंथन माधवी पटेल द्वारा किया जाएगा तथा 8 से लेकर 10 अक्टूबर तक वैदिक रीति से बेंगलुरु आश्रम से पधारे स्वामी जी एवं वैदिक पंडितों के द्वारा विशेष यज्ञ और चंडी यज्ञ 10 तारीख को आयोजित किया गया है जो की समस्त भक्तजनों के लिए पूर्ण रूप से खुला है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!