इंदौर

ढोलीड़ा ढोल रे वागड़ मारे हिंच लेवी छे…लालबाग पैलेस में गरबा

लालबाग पैलेस में गरबा महोत्सव की धूम

इंदौर,। शहर के लालबाग पैलेस में गरबा महोत्सव की धूम जारी है। यह आयोजन नौ दिवसीय ‘घूमर’ गरबे का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष व आयोजक सौगत मिश्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है। गरबा नृत्य की शुरुआत माँ की पूजा-अर्चना के साथ हुई। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री रोहित चहल और महापौर पुष्यमित्र भार्गव शामिल हुए।

ढोलीड़ा ढोल रे वागड़ मारे हिंच लेवी छे… जय अम्बे-जय अम्बे जय-जय अम्बे… पंखिड़ा तु उड़ ने जाना पावागढ़ रे… गोविंदा आला रे आला जरा मटकी संभाल ब्रज बाला… रामा-रामा रटते-रटते बीती रे उमरी जैसे गरबा गीतों पर गरबा प्रेमियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। शाम 08:40 बजे से शुरु हुआ महोत्सव नॉन स्टाप 4 घंटे तक चलता रहा।

प्रतिभागियों को दिया जा रहा बेस्ट ड्रेस, कपल का पुरस्कार
आयोजक सौगात मिश्रा ने बताया कि गरबा महोत्सव में बेस्ट ड्रेस मेल-फीमेल, बेस्ट ग्रुप डांस की परफॉर्मेंस करने वालों के लिए उपहार रखे गए हैं। प्रतिभागियों के चयन के लिए रुपाली, युक्ता बर्बे, सोनालिका शर्मा, मोहनी शर्मा, मोनिका आगर को न्युक्त किया गया है। ये कार्यक्रम की वालंटियर भी हैं। हर दिन महोत्सव का समापन होने के बाद प्रतिभागियों को उपहार दिए जा रहे हैं।

इन्हें मिला पुरुस्कार
आयोजक मिश्रा के मुताबिक ओपन गरबा महोत्सव में शनिवार को बेस्ट मेल परफॉर्मेंस का पुरस्कार कन्हैया, भावेश गड़ेकर को मिला है। कन्हैया भगवान कृष्ण के स्वरूप में शामिल हुए थे। बेस्ट फीमेल परफार्मेंस का पुरस्कार साधना सिंह व नेहा सेठिया, बेस्ट फीमेल ड्रेस खुशबू गुर्जर व बेस्ट मेल ड्रेस पुनीत नीमा को दिया गया। बेस्ट कपल का प्राइज भावेश-संजना जगवानी को मिला। बता दें कि यह पुरस्कार कार्यक्रम के संरक्षक व महापौर पुष्यमित्र के हाथों दिया जा रहा है।

मंत्री विजयवर्गीय ने सौगात मिश्रा टीम को दी बधाई
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सौगात मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने लाल बाग में पहली बार भव्य व दिव्य गरवे का आयोजन किया है। मैं कह सकता हूं कि इंदौर में यदि पांच सर्वश्रेष्ठ गरबे चुने जाएं तो इसमें एक गरबा घूमर गरबा भी होगा। उन्होंने कहा “इंदौर माँ अहिल्या की नगरी, संस्कार और संस्कृति का केंद्र है। मुझे इस बात का गर्व है कि यहां गरबे प्रारंभ हुए हैं।” मंत्री विजयवर्गीय ने सौगात मिश्रा व पूरी टीम के साथ सभी को नवरात्रि, विजय दशमी और आने वाले त्योहारों की बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!