पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी ने दिल्ली में दी प्रस्तुति

। इंदौर। केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग की नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की मिटिंग हुई। इसमें विद्युत वितरण व्यवस्था सुधार, चुनौतियों का सामना करने, क्षतिपूर्ति समय पर ऑटोमेटिक रूप से देने , बिलिंग साप्टवेयर, विद्युत क्रय लागत सीमित रखने, उपभोक्ता सुविधाओं, लॉइन लॉस घटाने इत्यादि पर समूह चर्चा में पश्चिम क्षेत्र ने कई राज्यों को जानकारी सांझा की। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी में किए जा रहे प्रयासों की राज्यों ने सराहना भी की। इंदौर से मुख्य रूप से मुख्य अभियंता रवि मिश्रा, अधीक्षण यंत्री सूचना प्रौद्योगिकी सुनील पाटौदी, विभोर पाटीदार, आशीष तिवारी, नवीन गुप्ता नई दिल्ली गए थे। इंदौर कंपनी की ओर से अभा मंच पर दी गई प्रस्तुति की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान आदि ने प्रशंसा की व कंपनी हित में श्रेष्ठ कार्य का आह्वान किया हैं।