इंदौरमध्यप्रदेश

घूमर’ गरबा महोत्सव में हर दिन बढ़ रही भक्तों की भीड़

नवरात्रि के पहले दिन से ही माता की भक्ति में भक्त रमे

– गरबा प्रेमी बिना रुके लगभग 3 घंटे तक डांडिया स्टेप्स की देते रहे प्रस्तुति

इंदौर । : नवरात्रि के पहले दिन से ही माता की भक्ति में भक्त रमे हुए हैं। शहर में जगह-जगह भजन कीर्तन और गरबा नृत्य के आयोजन हो रहे हैं। लालबाग पैलेस में आयोजित ‘घूमर’ गरबा महोत्सव में तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में लोग गरबा नृत्य कर मां जगदंबा की अराधना करने पहुंचे। आयोजक एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौगात मिश्रा नेतृत्व में आयोजित इस नौ दिवसीय महोत्सव में हर दिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को मां की पूजन के साथ कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में घूमर गरबा महोत्सव के संरक्षक व महापौर पुष्यमित्र भार्गव सपरिवार शामिल हुए। साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री रोहित चहल, कार्यक्रम के संयोजक आलोक दुबे, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी भी मौजूद रहे। 

महोत्सव की शुरुआत से पहले लोग करते हैं अभ्यास
घूमर गरबा महोत्सव के आयोजक सौगात मिश्रा ने बताया कि गरबा नृत्य की शुरुआत शाम 08:30 बजे से होती है, लेकिन गरबा प्रेमी शाम 7 बजे से ही अभ्यास करने आ जाते हैं। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर तरुण शर्मा द्वारा कोरियोग्राफ किए गए नृत्यों में गरबा फ्यूजन, महाभारत एक्ट, कालबेलिया और कठपुतली जैसे नृत्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इन नृत्यों में भक्तों की भक्ति और उत्साह दोनों दिखाई दे रहे हैं।

दर्शकों के लिए स्टेडियम जैसा बनाया मैदान
घूमर गरबा महोत्सव में दर्शकों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। आयोजक सौगात मिश्रा ने बताया कि गरबा मैदान को स्टेडियम जैसा बनाया गया है, जिससे दर्शकों को गरबा नृत्य देखने में आसानी हो। मैदान को आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया गया है, जिससे रात में यह स्थल एक नए आयाम में दिखाई दे रहा है। इसके अलावा, मिनी मेला भी लगाया गया है, जहां बच्चों के लिए डॉलर, चकरी और मिकी माउस जैसे राइड्स लगाए गए हैं। गरबा महोत्सव में भजन गायकों की प्रस्तुति दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रही है।

नि:शुल्क प्रवेश के साथ विशेष व्यवस्था
महोत्सव में नि:शुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। आयोजक सौगात मिश्रा द्वारा प्रतिभागियों को पारंपरिक परिधानों में गरबा खेलने का आमंत्रण दिया गया है। आयोजन स्थल पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी उपलब्ध हैं, जिससे आगंतुक अपनी पसंद के व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं। लालबाग क्षेत्र में पर्याप्त पार्किंग की सुविधा है, जिससे दर्शकों को वाहन खड़ा करने में कोई असुविधा न हो।

आज के आयोजन
आयोजक मिश्रा ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन रविवार को महाभारत पर आधारित गरबों का कार्यक्रम आयोजित होगा। महोत्सव की शुरुआत हर रोज की तरह शाम 08:30 से ही होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!