इंदौरमध्यप्रदेश

पूर्वी क्षेत्र अग्रवाल समाज की कलश यात्रा से समूचा मार्ग हुआ उत्सवमय

होती रही पुष्प वर्षा नंदानगर सांई मंदिर से मालवा मील चौराहा स्थित अग्रसेन धाम तक होता रहा स्वागत

पांच हजार से अधिक बंधु हुए शामिल

इंदौर । अग्रवाल समाज पूर्वी क्षेत्र की मेजबानी में पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन की 5148वीं जयंती की पूर्व संध्या पर निकली कलश यात्रा ने बुधवार शाम नंदानगर सांई मंदिर से मालवा मिल स्थित अग्रसेन धाम तक समूचे मार्ग को पूरे समय उत्सवी बनाए रखा। भजनों पर नाचते-गाते हुए समाजबंधुओं के साथ निकली इस कलश यात्रा में पूर्वी क्षेत्र की 60 कालोनियों के हजारों समाजबंधु परंपरागत परिधान में शामिल हुए। रथ पर विराजित महाराजा अग्रसेन के रथ से बरकती सिक्के लुटाते हुए कुलदेवी महालक्ष्मी एवं 501 कलशधारी महिलाएं, 18 अश्वारोही बालक, फेसी ड्रेस में शामिल महाराजा अग्रसेन माधवी और महालक्ष्मी के श्रृंगार में शामिल हुए बच्चे आकर्षण का केन्द्र बने रहे। मार्ग में अनेक मंचों से पुष्प वर्षा हुई। रंगारंग आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरे समय आकाश गुंजायमान बना रहा।
अग्रवाल समाज पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख परामर्शदाता पी.डी. अग्रवाल कांट्रेक्टर, संयोजक गणेश गोयल, अजय गोयल, गोविंद गर्ग भमोरी एवं नरेश मित्तल ने बताया कि नंदानगर सांई मंदिर पर महाराजा अग्रसेन के रथ के पूजन के साथ विधायक महेन्द्र हार्डिया एवं एमआईसी मेंबर नंदकिशोर पहाड़िया एवं क्षेत्र के अन्य पार्षदों द्वारा यात्रा का श्रीगणेश किया गया यात्रा में 18 ध्वजारोही घुड़सवार बालक, 501 मंगल कलशधारी महिलाएं, कुलदेवी महालक्ष्मी द्वारा बरकती सिक्कों की वर्षा के दृश्य भी आकर्षण के केन्द्र बने रहे। महाराजा अग्रसेन एक सुसज्जित रथ पर विराजित थे। मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा एवं रंगारंग आतिशबाजी भी होती रही। अतिथियों का स्वागत विजय मित्तल, सतीश मंगल, गोविंद मित्तल, गोविंद मंगल, राजेन्द्र अग्रवाल, गोविंद गोयल, प्रमोद गर्ग, डी.एल. गोयल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संजय अग्रवाल, निमिष मंगल, दिलीप अग्रवाल सहित पूर्वी क्षेत्र के अग्रवाल संगठनों के पदाधिकारियों ने किया।
करीब पांच हजार समाजबंधुओं का यह काफिला नंदानगर सांई मंदिर से पाटनीपुरा चौराहा होते हुए मालवा मिल चौराहा स्थित अनाज मंडी प्रांगण में बने अग्रसेन धाम पहुंचा, जहां वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, दिनेश मित्तल, विष्णु बिंदल, निर्मल रामरतन अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल, नारायण अग्रवाल 420 पापड़, टीकमचंद गर्ग, अविनाश ओएस्टर, जगदीश बाबाश्री, पवन सिंघानिया, गोविंद मित्तल मोरनी, प्रकाश मोमबत्ती, निकेत महेश मंगल, मनीष खजांची, महेश मित्तल, शैलेष गर्ग सहित शहर के अनेक गणमान्य समाजसेवी अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!