इंदौर

विजय नगर में महाराजा अग्रसेन की 18बहुओं ने लिया महालक्ष्मी का आशीष

अग्रवाल मैत्री संघ द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर दिलचस्प और अनूठा आयोजन

इंदौर । अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्री अग्रवाल मैत्री संघ विजयनगर ने मंगलवार को बच्चों के लिए पेंटिग, महिलाओं के लिए कुकिंग शो, कपल गेम एवं कौन बनेगा सिरमोर जैसे दिलचस्प और अनूठे कार्यक्रमों का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि सीए एस.एन. गोयल और संघ के अध्यक्ष डॉ. पवन गर्ग, सचिव नरेन्द्र अग्रवाल और रमेश बंसल ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चों और राज्य स्तरीय खेल स्पर्धाओं में पहुंचे बच्चों को प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट किए गए। कौन बनेगा सिरमोर कार्यक्रम में केबीसी की तर्ज पर सुनील सामोता ने बच्चों से दिलचस्प सवाल पूछे और उन्हें पुरस्कृत किया। ग्रुप की महिलाओं ने महाराजा अग्रसेन की 18 बहू बनकर कुलदेवी महालक्ष्मी की भक्ति भाव से पूजा की। मुख्य अतिथि गोयल ने समाजोत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों को निरंतरता प्रदान करने का अग्रह प्रदान किया। अंत में सचिन नरेन्द्र अग्रवाल ने आभार माना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!