भाजपा सरकार ने आम लोगों से किए झूठे वादे, खास लोगों को पहुंचाया फायदा

वार्ड 64 की कालोनियों में रहा पिंटू जोशी का जनसंपर्क
रहवासी बोले- ड्रेनेज का पानी नलों में, जगह-जगह गड्ढ़े, निर्धन वर्ग का रहना हुआ दुष्वार
चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार ने लोगों से किया छल, कपट
इंदौर।विधानसभा-3 से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी (पिंटू) रहवासियों और मतदाताओं के बीच पहुंचेे तो सभी ने उनका जोरदार स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान रहवासियों ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों को अब हम समझ चुके हैं। भाजपा सरकार ने आम लोगों से सिर्फ झूठे वादे किए और खास लोगों को फायदा पहुंचाया। भाजपा के राज में निर्धन ओर निर्धन होता गया और अमीरों का रूतबा और बढ़ता गया। भाजपा सरकार सिर्फ प्रलोभन की सरकार हैं। मूलभूत समस्या और परेशानी हल करना तो दूर की बात हैं इन 10 सालों में कभी विधायक ने हमारी सुध नहीं ली। जब भी कार्यालय या फोन पर संपर्क करते हमारा फोन काट दिया जाता। हमारी बातें सुनने की बजाए हमें ही बाते सुना चलता किया जाता। अब हम भाजपा सरकार को इस चुनाव में मुंह तोड़ जवाब देंगे और कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग देंगे।
ड्रेनेज का पानी नलों में – सडक़ों पर गड्ढ़े
वार्ड क्रमांक 64 की कई कालोनियों अपनी दुर्दशा खुद ही बयां कर रही है। उद्यानों तो है नहीं और जिन कालोनियों में हैं उसका रखरखाव ठीक नहीं। गलियों में गदंगी का अंबार लगा हुआ है। सडक़ों पर गड्ढ़े हैं और ड्रेनेज का पानी नलों के माध्यम से घरों तक पहुंच रहा है। जिससे बच्चे व परिवार के सदस्य बीमार हो रहे हैं। जीवन जीने के साथ-साथ हमें अब हमारे स्वास्थ्य की चिंता भी सता रही है। भाजपा ने सिर्फ विकास के नाम पर हम से छल किया है।
समर्थकों के साथ रहवासियों का उमड़ा जनसैलाब
वार्ड क्रमांक 64 की कालोनियों में पिंटू जोशी के साथ हजारों की संख्या में समर्थक व रहवासी शामिल हुए। सभी ने फूल माला पहनाकर पिंटू का स्वागत किया। मातृशक्तियों ने जीत का आशीर्वाद दिया तो वहीं युवा वर्ग ने भी इस बार युवा विधायक को प्रतिनिधित्व देने की बात की। बुधवार को जनसंपर्क के दौरान पिंटू चितावद, लाल बहादुर नगर, पंवार नगर, अभिनव नगर, नई बस्ती, कौशल्या पुरी, राधा स्वामी, चितावद उज्जवल शर्मा, त्रिवेणी नगर, नई बस्ती चितावद, शनि मंदिर, पवनपुरी, प्रकाश नगर मंगल मूर्ति नगर शिवमोती नगर की कालोनियों में पहुंचे थे। पिंटू जोशी के साथ अरविंद बागड़ी, दिनेश कुशवाह, पारस बोड़ाना, सुजीत शर्मा, दौलत पटेल, गौरव शर्मा, गुलाब सोनकर, राधे बौरासी, सुभाष सिरसिया, दिलीप कौशल, रवि गुरनानी, दिनेश सिलावट, अंकित सिसौदिया, बंटी पंवार, प्यारेलाल सवनेर, उज्जवल शर्मा, अमन यादव, मुकेश कुशवाह, राधे कुशवाह, संतोष प्रजापत, राकेश सिलावट, भवानी राजपूत, राहुल पांडे, गब्बा मनावरे, मनीष बोरासी, अधिकेश जाधव, अमन यादव, संतोष प्रजपात, रोशन राकेश सिलावट, भवानी राजपूत, राहुल पांडे राधे बौरासी, बंटी पंवार, सचिन सिलावट सहित हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे।
आज वार्ड क्रमांक 58 में होगा जनसंपर्क
दीपक जोशी (पिंटू) गुरूवार को प्रात: 8.30 बजे अपने सघन जनसंपर्क की शुरूआत मरीमाता चौराहे से करेंगे। इस दौरान वह पोलोग्राउंड, शंकरबाग, दिलीपसिंह कालोनी, एसएएफ पुलिस लाईन, सदर बाजार, बक्षीबाग, अहिल्या पल्टन, मराठी मोहल्ला, सदर बाजार, भिश्ती मोहल्ला, गरीब नवाज बस्ती, सदर बाजार मेन रोड़ से अहिल्या पल्टन मेन रोड़, इकबाल कालोनी, हकीमजी का बगीचा, बड़वाली चौकी, जूनी कसेरा बाखल, जूना पीठा मेन रोड़, कुंवर मंडली, माणिक चौक, शिवविलास पैलेस, गफूर खान की बजरिया, नार्थ कमाठीपुरा पहुंच लोगों से वोट देने की गुहार करेंगे।