हिन्दी पखवाड़े के समापन पर इन्दौर डाक परिक्षेत्र की पहली पूर्ण हिन्दी ई पत्रिका नव-सृजन का विमोचन

Indore। पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय इंदौर में हिन्दी पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया गया । सरकारी कार्य में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए हिन्दी पखवाड़ा आयोजित किया गया था जिसके अंतर्गत् हिन्दी निबंध लेखन, हिंदी श्रुत लेख, तात्कालिक भाषण, पत्र एवं टिप्पणी लेखन तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सभी प्रतियोगिताओं में हिंदी को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
कर्मचारियों में हिन्दी लेखन के प्रति अभिरूचि जगाने एवं हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग हेतु आत्मविश्वास बढ़ाने तथा इंदौर डाक परिक्षेत्र के अंतर्गत् क्रियान्वित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देने हेतु ई-पत्रिका नव-सृजन का अनावरण श्रीमती अग्रवाल द्वारा किया गया ।
पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिन्दी निबंध लेखन व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सचिन जौहरिया हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में सुमानसचन्द्र अलावा पत्र व टिप्पणी लेखन प्रतियोगिता में प्रवीण बागबान व तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में संदीप जाधव द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया । प्रतियोगिताओं के सभी विजेता प्रतिभागियों को श्रीमती अग्रवाल द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया । समापन समारोह में क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थिति थे ।