विविध

75 संस्थाओं ने किया अभिनंदन, दिग्गज निर्देशक रंजन कुमार का गजासीन धाम आगमन

  • टीआरपी किंग के नाम से मशहूर निदेशक
  • शहर के गणमान्य जन रहे उपास्थित

इन्दौर । उषा नगर स्थित गजासीन शनि धाम पर देश के दिग्गज टीवी सीरियल के निर्देशक व टीआरपी किंग के नाम से प्रसिद्ध रंजन कुमार सिंह परिवार सहित भगवान गजासीन शनिदेव के दर्शन करने पहुंचे । जहां उन्होंने दर्शन कर पूजन अभिषेक किया तत्पश्चात महामंडलेश्वर दादू महाराज से आशिर्वाद प्राप्त किया।

धाम के माधव इंदौरी ने बताया कि अभिनंदन समारोह प्रारंभ हुआ, महामंडलेश्वर दादू महाराज संस्थान के शिष्यों भक्तों द्वारा सम्मान किया गया। 75 से अधिक समाज संस्थाओं व समितियों ने सम्मान किया।
बालिका वधु, सीआईडी, द ग्रेट मराठा, जय हनुमान, नागिन 1 से नागिन 6 तक, मोहे अगले जन्म बिटिया दीजो,चंद्रकांता, जोधा अकबर, विघ्नहर्ता गणेश, विवाह, आहट, कुमकुम भाग्य व कई अधिक सीरियलों में निदेशक के रूप में कार्य किया है।

मुख्य अतिथि विधायक गोलू शुक्ला, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो रेणु जैन,श्री प्रताप तोलानी, श्रीमति हरप्रीत कौर लूथरा पार्षद सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रंजीत भिया इंदौरी, समाजसेवी प्रताप तोलानी उपस्थित थे ।

रंजन कुमार सिंह ने कहा कि मैंने मालवा की धरती पर जन्म लिया है, इसलिए मैं आपका अपना हूं और इतना सम्मान पाकर मैं बहुत अभिभूत हूं । जिंदगी में कभी भी इतना सम्मान नही मिला जितना आज गजासीन शनि धाम में मिला है।

कार्यक्रम का संचालन अलका सैनी, विजय अंबेकर द्वारा किया गया, आभार आशीष साहू ने माना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!