इंदौर

हंसदास मठ पर श्रीमहंत रामरतनदासमहाराज की तिथि पर श्राद्ध एवं तर्पण

हंसदास संस्कृत विद्यापीठ के बालकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनके प्रति तर्पण विधि संपन्न

इंदौर । एयरपोर्ट रोड, पीलिया खाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर आज ब्रह्मलीन श्रीमहंत रामरतनदास महाराज की तिथि पर तर्पण एवं श्राद्ध का शास्त्रोक्त आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में किया गया। मठ के पं. पवनदास महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन स्वामी रामरतनदास महाराज के आशीर्वाद से ही मठ के भव्य मंदिर का निमार्ण हुआ है। वर्ष 1993 में एकादशी एवं शुक्ल पक्ष जैसे दिन 98 वर्ष की आयु में उनका महाप्रयाण हुआ था। आज उनकी तिथि पर महंत रामबालक दास रामायणी, महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, महामंडलेश्वर मंगलदास खाकी, महंत योगेश्वरदास, महंत प्रभुदास, महंत विजयरामदास, महंत यजत्रदास, तिलक बाबा, दिनेश दास एवं अमित दास सहित अनेक संतों और विद्वानों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर संतों के लिए भोजन सेवा एवं परंपरागत रस्में भी सम्पन्न की गई। हंसदास संस्कृत विद्यापीठ के बालकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनके प्रति तर्पण विधि संपन्न की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!