इंदौरमध्यप्रदेश

संसार में धनवान और बलवान तो बहुत हैं, लेकिन पुण्यवान कम – पं गौरव तिवारी

भागवत में धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव

हंसदास मठ पर तर्पण अनुष्ठान-पितृ मोक्षदायी – आज गोवर्धन पूजा

इंदौर, । संसार में धनवान और बलवान तो बहुत हैं, लेकिन पुण्यवान कम है। तर्पण अनुष्ठान हमारी संस्कृति का ऐसा उजला पक्ष है जो हमें सदकर्मों की ओर प्रवृत्त कर पुण्यवान बनाता है। माता-पिता और गुरू के कर्ज से हम कभी मुक्त नहीं हो सकते, लेकिन श्राद्ध पक्ष में किए गए तर्पण से हमारे कर्ज की रकम बहुत हद तक कम हो सकती है। यह वह प्रक्रिया है, जो हमारी नई पीढ़ी को भी संस्कारवान बनाने की ऊर्जा और प्रेरणा देती है।
आचार्य पं. गौरव तिवारी (राऊ) के, जो उन्होने एयरपोर्ट रोड, हंसदास मठ पर श्रद्धा सुमन सेवा समिति के तत्वावधान में चल रहे पितृ मोक्षदायी भागवत कृष्ण जन्म प्रसंग के दौरान व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!