इंदौरमनोरंजन

अग्रवाल समाज महासंघ विजय नगर क्षेत्रने कार्निवाल में संजोई दिलचस्प स्पर्धाएं

इंदौर, । अग्रवाल समाज महासंघ विजय नगर क्षेत्र द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को ओमनी गार्डन पर रंगारंग कार्निवाल का आयोजन किया गया, जिसमें तीन पीढ़ियों पर आधारित कार्यक्रम आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा। इस अवसर पर महासंघ के बच्चों ने 70 वर्ष से अधिक आयु के 51 वरिष्ठजनों का सम्मान कर आदर्श उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
महासंघ के संरक्षक किशोर गोयल, अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं महामंत्री नीरज गोयल ने बताया कि कार्निवाल में तीन पीढ़ियों को एक मंच पर आमंत्रित कर परिवार में एकता और संयुक्त परिवार का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक भावना-मनीष गर्ग एवं शीतल-संदीप अग्रवाल थे। इसी तरह ये रिश्ता क्या कहलाता है में कक्षा पहली से चौथी तक के बच्चों के लिए रिश्तों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक अन्य कार्यक्रम कक्षा 5वीं से 8वीं तक के बच्चों के लिए नन्हें हाथ.. मिट्टी के साथ का आयोजन भी दिलचस्प रहा, जिसमें बच्चों को कलाकृतियां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम प्रभारी बबीता –नवीन अग्रवाल एवं कविता-मनीष गर्ग ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। दादी-नानी की रसोई से शीर्षक कार्यक्रम में महिलाओं के लिए अनेक व्यंजन बनाने का प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया, जिसमें संध्या-संदीप गर्ग और ज्योति –पंकज अग्रवाल ने बागडोर संभाली। सबसे महत्वपूर्ण था वरिष्ठजनों के कार्यक्रम का सम्मान जिसमें विजयनगर महासंघ के तहत आने वाले क्षेत्रों के 51 वरिष्ठजनों का सम्मान क्षेत्र के बच्चों द्वारा ही किया गया। विभिन्न स्पर्धाओं में यह रिश्ता क्या कहलाता है में नाईशा अग्रवाल प्रथम, तनिष्क अग्रवाल द्वितीय, मीनाक्षी अग्रवाल तृतीय रहे। नन्हें हाथ मिट्टी के साथ कार्यक्रम में आरव अमित बंसल प्रथम, आम्या अंकुर गुप्ता द्वितीय, पार्थ नीरज गोयल तृतीय रहे तथा दादी-नानी की रसोई से प्राची नीलेश सिंघल प्रथम, पिंकी पंकज अग्रवाल द्वितीय, अर्चना आशीष गर्ग तृतीय विजेता रहे। पीढ़ियों का संगम कार्यक्रम में सरोज अग्रवाल परिवार प्रथम, उत्सव गोयल परिवार द्वितीय विजेता रहे। इसी तरह 70 वर्ष से अधिक उम्र के 51 वरिष्ठजनों का सम्मान भी इस कार्निवाल का मुख्य आकर्षण रहा। कार्यक्रम में समाजेसवी राजेश गर्ग केटी, श्रीमती सुनीता राजेश गर्ग केटी, जगदीश-सीतादेवी गोयल बाबाश्री, दीपचंद –मोहिनी अग्रवाल मोमबत्ती, हरि अग्रवाल, अमिता प्रकाश मोमबत्ती, श्रीमती पूजा अनूप 420 वाले, किरण अतुल बंसल, रुचि डॉ. दानी, विधायक गोलू शुक्ला, नीतेश अग्रवाल, गोविंद मंगल गैस, राजेश कुंजीलाल गोयल, के.के. गोयल, अमिताभ सिंघल एवं दिलीप अग्रवाल के आतिथ्य में पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन संरक्षक किशोर गोयल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, महामंत्री नीरज गोयल, नीतेश बंसल, प्रीति ऋषभ जैन, भावना मनीष अग्रवाल, मेघा विनय गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, अमित बंसल, शीतल संदीप अग्रवाल, संध्या संदीप गर्ग, शैलेन्द्र महू एवं पवन अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!