अग्रसेन चौराहे पर अ.भा. कवि सम्मेलन
इंदौर, । पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन के जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में अग्रसेन यूथ क्लब द्वारा इस वर्ष भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सबसे विराट और भव्य आयोजन अ.भा. कवि सम्मेलन का रविवार, 29 सितम्बर को रात 8 बजे अग्रसेन चौराहे पर होगा, जिसमें देश के नामी और प्रख्यात कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे।
क्लब के अध्यक्ष रजत गर्ग एवं सचिव प्रतीक गुप्ता ने बताया कि कवि सम्मेलन का संचालन मंच सम्राट राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन करेंगे और इसमें शशिकांत यादव, प्रताप फौजदार, मुन्ना बेट्री, दिनेश देसी घी, मोनिका दुबे एवं अना दहलवी सहित अनेक कविगण शामिल होंगे। शहर में लंबे अरसे बाद अखिल भारतीय स्तर के कवि सम्मेलन का यह आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम संयोजक गोविंद सिंघल मामा, अतुल अग्रवाल, संजय बांकड़ा एवं संदीप गोयल आटो मनोनीत किए गए हैं। कवि सम्मेलन स्थल पर महिलाओं एवं परिवारों के लिए पृथक बैठक व्यवस्था की गई है। समाजसेवी विनोद अग्रवाल, टीकमचंद गर्ग, राजेश गर्ग केटी, पवन सिंघानिया, संदीप जैन, प्रेमचंद गोयल, दिनेश मित्तल, प्रवेश अग्रवाल एवं विष्णु बिंदल के साथ सांसद शंकर लालवानी, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं सुदर्शन गुप्ता सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित होंगे।