इंदौर

मालवा-निमाड़ में सौ करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली वितरित

जारी वित्तीय वर्ष में अब तक 1396 करोड़ यूनिट आपूर्ति

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मालवा निमाड़ में गुणवत्ता के साथ बिजली आपूर्ति की जा रही है। राज्य शासन के अनुसार कृषि क्षेत्र के लिए दस घंटे दैनिक एवं अन्य सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए चौबीस घंटे आपूर्ति व्यवस्था लागू हैं। एक अप्रैल से जारी वित्तीय वर्ष में अब तक कंपनी क्षेत्र में सौ करोड़ यूनिट बिजली पिछले वर्ष समान अवधि की तुलना में ज्यादा वितरित हुई हैं।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि जारी वित्तीय वर्ष के करीब छः माह बीतने को हैं। इस दौरान कंपनी क्षेत्र में 1396 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है, यह गत वर्ष समान अवधि की तुलना में करीब सौ करोड़ यूनिट ज्यादा है। वर्ष 2023 एवं 2024 की समान अवधि में 7.60 प्रतिशत ज्यादा आपूर्ति हुई हैं। प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि उक्त अवधि में सबसे ज्यादा आपूर्ति वाले जिलों में इंदौर जिला 11.90, आगर 11.76, उज्जैन जिला 9 प्रतिशत, देवास जिला 8.85 प्रतिशत वृद्धि वाले है। शेष अधिकांश जिलों में 1 से 5 प्रतिशत ज्यादा बिजली आपूर्ति हुई हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि आपूर्ति संबंधी दैनिक समीक्षा की जाती है। कंपनी स्तर, रीजन स्तर, जिला/सर्कल स्तर पर नियमित रूप से आपूर्ति संबंधी फीडबैक भी लिया जाता है, जहां भी कोई तकनीकी कठिनाई या मौसमी कारण से कोई बाधा आती है, वहां विद्युत वितरण कंपनी की टीम समय पर पहुंचकर निराकरण करती हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!