दयोदय चेरिटेबल ट्रस्ट व विद्या विनम्र चातुर्मास समिति का संयुक्त आयोजन
कई राज्यों के धर्मगुरू होंगे शामिल, एक ही विषय पर रखेंगे अपने उद्गार
अखिल भारतीय सर्व धर्म सम्मेलन 29 सितंबर को
परमपूज्य आचार्यश्री 108 विद्यासागर महाराज एवं नवाचार्य समयसागर महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य 108 विनम्र सागर महाराज ससंघ के मंगल सान्निध्य में आयोजित होगा सर्व धर्म सम्मेलन
अहिंसा, शाकाहार, क्षमा, विश्व शांति का आधार विषय पर देशभर से आए मुनिश्री, आचार्यश्री, ब्रह्मकुमारी बहनें, संत-महंत, महात्माओं के साथ ही महामंडलेश्वर देंगे अपने उद्गार
श्वेताम्बर, दिगंबर, बौद्ध, सीख समाज सहित सर्व समाज के प्रतिनिधि मंडल व पदाधिकारियों के साथ ही देशभर से लोग इस सर्वधर्म महासम्मेलन में होंगे शामिल
जिनवाणी व हरे कृष्णा-हरे रामा (इस्कॉन) के चैनल के माध्यम से 150 देशों में होगा सर्वधर्म सम्मेलन का लाईव कवरेज, सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, यू-ट्यूब व ट्विटर पर भी चलेगा लाईव
प्रतिभा स्थली की 40 से अधिक बालिकाएं मंगलाचरण की देंगी प्रस्तुति, बाहर से आने वाले श्रावक-श्राविकाओं के साथ ही सभी श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था गोम्मटगिरी स्थित महावीर बाग में रहेगी
इन्दौर । दयोदय चेरिटेबल ट्रस्ट एवं विद्याविनम्र चातुर्मास समिति की मेजबानी में मां देवी अहिल्या की नगरी इन्दौर शहर में विश्व शांति के उद्देश्य से अखिल भारतीय सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन रविवार 29 सितंबर को दोपहर 1.30 बजे से दलालबाग में होने जा रहा है। एक दिवसीय इस सर्व धर्म सम्मेलन में मुनिश्री, आचार्यश्री, ब्रह्मकुमारी बहनें, संत, महंत, महात्मा, मंहामंडलेश्वर के साथ ही इस्कॉन मंदिर (मुंबई) से जुड़े संत अपने उद्गार व्यक्त करेंगे। अहिंसा, शाकाहार, क्षमा, विश्व शांति का आधार विषय पर आयोजित सर्व धर्म सम्मेलन में देशभर से 20 हजार से अधिक भक्तों के आने की संभावना है। दलालबाग में भव्य स्तर पर आयोजित होने वाले इस सम्मेलन के लिए दयोदय चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ ही दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जीनियस, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप इन्दौर नगर एवं दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप डायमंड के पदाधिकारियों द्वारा तैयारियों का दौर जारी है।
दयोदय चेरिटेबल ट्रस्ट एवं विद्याविनम्र चातुर्मास समिति अध्यक्ष मनोज बाकलीवाल एवं महामंत्री सचिन जैन (उद्योगपति) ने बताया कि अखिल भारतीय सर्व धर्म सम्मेलन परमपूज्य आचार्यश्री 108 विद्यासागर महाराज एवं नवाचार्य समयसागर महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य 108 विनम्र सागर महाराज ससंघ के मंगल सान्निध्य में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में दिगम्बर, श्वेताम्बर, वैश्य, सिख, ब्रह्मकुमारी दीदी व इस्कॉन मंदिर सहित सभी धर्मगुरू अहिंसा, शाकाहार, क्षमा, विश्व शांति का आधार विषय पर धर्मसभा को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के भक्तों व श्रद्धालुओं को भी इस एक दिवसीय सर्वधर्म महासम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। सम्मेलन के दौरान महिला व पुरूषों के बैठने की व्यवस्था भी अलग-अलग की गई है। वहीं कार्यक्रम के लिए 15 से अधिक समितियों का गठन किया गया हैं जिनमें स्वागत समिति, संचालन समिति, प्रचार-प्रसार समिति, भोजन समिति, पांडाल समिति, आवास समिति, खोया-पाया केंद्र व स्वास्थ्य समितियां बनाई गई हैं। दयोदय चेरिटेबल ट्रस्ट एवं विद्याविनम्र चातुर्मास समिति की मेजबानी में आयोजित होने वाले इस अखिल भारतीय सर्वधर्म महासम्मेलन में मनोज बाकलीवाल, मनीष नायक, सतीश डबडेरा, आनंद कासलीवाल, राजेश लॉरेल, अखिलेश चेतक, आलोक बंडा, शिरीष अजमेरा, रितेश जैन, अमित जैन, प्रदीप जैन (स्टील), सिंपल जैन ने सर्व समाज से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।
सर्व धर्म सम्मेलन में यह धर्म गुरू होंगे शामिल
दलालबाग में आयोजित होने वाले इस अखिल भारतीय सर्व धर्म सम्मेलन में 108 विनम्र सागर महाराज (संत दिगंबर समाज), 108 नि.स्वार्थ सागर, 108 निसर्ग सागर, क्षुल्लक 105 हीरक सागर (संत दिगंबर समाज), श्री विजयमुनिजी महाराज (संत श्वेताम्बर समाज), श्री चंद्रेशकुंवर महाराज (श्वेताम्बर समाज), श्री क्षेत्र वाल्मिकी धाम पीठाधिश्वर राष्ट्रीय संत बालयोग उमेशनाथ महाराज ( राज्यसभा सांसद), श्री मुकेश नायक (मानस मर्मज्ञ एवं पूर्व केबिनेट मंत्री), ब्रह्मकुमारी हेमलता दीदी (मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, प्रमुख), भंते धम्मदीप महाथेरो (संत बोद्ध धर्म, अधिष्ठाता बोद्धमठ नागपुर), हरे कृष्णा परमपूज्य महामन महाराज (इस्कान मंदिर, मुंबई) सहित सीख समाज से दिलीप राजपाल (पूर्वमंत्री, सदस्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग) अपने उद्गार व्यक्त करेंगे। सम्मेलन के दौरान सभी धर्मगुरू 45 मिनट तक अहिंसा, शाकाहार, क्षमा, विश्व शांति का आधार विषय पर धर्मसभा को संबोधित करेंगे।
150 देशों में होगा महासम्मेलन का लाईव कवरेज
चातुर्मास समिति अध्यक्ष मनोज बाकलीवाल ने बताया कि विश्व शांति के उद्देश्य से आयोजित सर्व धर्म महासम्मेलन का लाईव कवरेज जिनवाणी व हरे कृष्णा-हरे रामा (इस्कॉन) चैनल के माध्यम से 150 देशों में किया जाएगा। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सएप, फेसबुक, यू-ट्यूब व ट्विटर पर भी इसका लाईव कवरेज होगा।
मेहमानों की व्यवस्था गोम्मटगिरी में
संयोजक मनीष नायक ने बताया कि सर्व धर्म महासम्मेलन में 20 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है। इन्दौर सहित अन्य राज्यों व शहरों से आने वाले मेहमानों की व्यवस्था गोम्मटगिरी स्थित महावीर बाग में की गई है। वहीं मेहमानों व अतिथियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने-ले जाने हेतु 20 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति द्वारा इसके लिए 10 से अधिक पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। जो सभी मेहमानों व अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था देखेंगे।
मंगलाचरण से होगी शुरूआत
संयोजक आनंद कासलीवाल ने बताया कि प्रतिभा स्थली की बालिकाओं द्वारा अहिंसा और शाकाहार विषय पर मंगलाचरण की प्रस्तुति के साथ इस सर्वधर्म सम्मेलन की शुरूआत की जाएगी। 40 से अधिक बालिकाएं मंगलाचरण की प्रस्तुति की तैयारी में जुटी हुई है। मंगलाचरण के दौरान सभी बालिकाएं विश्व में शांति बनी रहे का संदेश भी देंगी।