अटल बिहारी वाजपेई शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर में छात्राओं ने जाने साइबर सुरक्षा के उपाय
इंदौर । मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग भोपाल एवं डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन महिला बाल विकास विभाग जिला इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में अग्रणी महाविद्यालय माता जीजाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय के समन्वय से जिला स्तरीय समस्त अग्रणी महाविद्यालय से छात्राएं एवं टीम मैनेजर प्राध्यापकों ने भागीदारी दी। परम्परा अनुसार कार्यशाला का प्रारंभ सरस्वती पूजन के साथ प्राचार्य डॉक्टर प्रकाश गर्ग एवं जिला मिशन समन्वयक डॉक्टर वंचना सिंह परिहार, अतिथि वक्ता शिल्पा चन्दोरकर, डॉक्टर अभया दायमा आदि के द्वारा किया गया। कार्यशाला में राज्य महिला आयोग की तरफ से एक्सपर्ट वक्ता शिल्पा जी ने साइबर बुलीइंग, साइबर स्टॉकिंग , टू स्टेप वेरिफिकेशन , साइबर प्रूफ ,साइबर हेल्पलाइन नंबर्स एंड साइट्स जैसे अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों से छात्राओं को अवगत कराया। महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के साथ होने वाले अपराध और उनकी सुरक्षा के साथ साथ भारत सरकार को महिलाओं से संबंधित योजनाओं ,कार्यक्रमों एवं सहायता संबंधी जानकारी डॉ वंचना सिंह जी द्वारा दी गई। छात्राओं के साथ प्रश्नोत्तरी सेशन भी रखा गया। छात्राओं ने बढ़चढकर भागीदारी दिखाई। ये कार्यशाला बच्चियों और सभी सहभागियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन एवं अतिथि परिचय डॉ श्रद्धा मालवीय द्वारा दिया गया, संचालन डॉ रेणु सिंह द्वारा एवं आभार धन्यवाद प्रस्ताव डॉ कविता अग्रवाल ने किया। कार्यशाला में श्रीमती तृप्ति त्रिपाठी ,सदस्य सचिव,मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग भोपाल, श्री रामनिवास बुधौलिया,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग जिला इंदौर, प्रो आदित्य लूणावत एवं अन्य अग्रणी महाविद्यालय के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।