इंदौर

आहार शुद्धि सत्व शुद्धि के स्लोगन के साथ मनाया कैटरर्स डे

इंदौर । मध्य प्रदेश कैटरर्स संगठन द्वारा कैटरर्स डे का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मुक बधिर ,वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम, कैंसर हॉस्पिटल आदि में सेवा कार्य किए गए।

एमपीसीसी कैटरिंग संगठन के अध्यक्ष उमेश जैन नितिन खटोड़ एवं दिनेश शारदा कालू ने बताया कि कैटरर्स संगठन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कैटरर्स दिवस पर सेवा कार्यों के लिए सभी सदस्य ने आहार शुद्धि सत्य शुद्ध के स्लोगन के साथ उन्होंने अपने हृदय की भावनाओं को गरीबों के साथ बांटा । ओल्ड एज होम, श्री राम निराश्रित आश्रम गांधीनगर, उन्मुक्त आनंद आश्रम स्कीम नंबर 74 ,कुष्ठ सेवा आश्रम नंदा नगर, महेश दृष्टिहीन आश्रम ,कैंसर हॉस्पिटल महाराजा यशवंतराव ,श्री बहुउद्देशी आश्रम, ज्योति निवास आश्रम एवं विभिन्न अस्पतालों के जनरल वार्ड में फलों एवं आवश्यकता की वस्तुओं को वितरण किया। जरूरतमंदों को दवाइयां एवं कपड़ों का वितरण भी किया। 2013 से स्थापित इस संगठन के द्वारा आहार में शुद्धता एम सात्विकता के उद्देश्य को लेकर एक मुहिम चलाई हुई है साथ ही भोजन व्यर्थ ना हो इसके लिए भी प्रयास करते हैं और हमेशा आयोजकों को सलाह देते हैं कि उतना ही लो थाली में की व्यर्थ न जाए नाली में। इस अवसर पर संगठन के आनंद रावत, अजय जैन, विशाल, संतोष भंडारी, हेमंत नगर भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!